Hindi News

indianarrative

मामूली हो या फिर हद से ज्यादा… खुजली और मुंह का सूखापन दे रहा कोरोना से संक्रमित होने का संकेत

photo courtesy Google

भारत में आई कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपना विकराल रुप दिखा रही है। लेकिन बीते कुछ दिनों से सामने रह केस में गिरावट दर्ज की गई है। 9 मई के बाद से कोरोना के केस कम सामने आए है। जो इस बात की ओर संकेत कर रही है कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में हम जो सावधानियां बरत रहे है, उससे कोरोना हार रहा है। वहीं कोरोना अब नए रुप में सामने आने लगा है। कोरोना के लक्षण में अब मुंह में सूखापन और खुजली भी शामिल हो गई है यानी अगर आपको खुजली है या फिर मुंह में सूखापन है तो आपको कोरोना का खतरा है। 

दरअसल, बेंगलुरु में डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के मरीजों में एक खास तरह का लक्षण देखा है- मुंह में सूखापन और खुजली। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वो इस तरह के लक्षण को नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें और डॉक्टरों की सलाह लें। आपको बता दें कि कोरोना के कोहराम के बीच डीआरडीओ की ओर से खुशखबरी आई है। डीआरडीओ ने कोरोना एंटी बायोटिक दवा '2-डिओक्सी-डी-ग्लूकोज़' यानी 2डीजी को मार्किट में उतार दिया है। जिसकी कीमत 500 से 600 के बीच हो सकती है। 

यह दवा काफी हद तक ग्‍लूकोज जैसी है, लेकिन ग्‍लूकोज नहीं है। वायरस शरीर में पहुंचते ही अपनी कॉपीज बनाना शुरू कर देता है, इसके लिए उसे ताकत चाहिए होती है जो ग्‍लूकोज से मिलती है। जब यह दवा दी जाएगी तो वायरस इस ग्‍लूकोज एनालॉग को लेगा और उसी में फंस जाएगा। नतीजा यह होगा कि वायरस अपनी कॉपीज नहीं बना पाएगा यानी उसकी ग्रोथ रुक जाएगी। ये दवा एक सैशे के रूप में उपलब्‍ध होगी। जैसे आप ओआरएस को पानी में घोलकर पीते है, वैसे ही इसे भी पानी में मिलाकर ले सकेंगे। यह दवा दिन में दो बार लेनी होगी। कोविड-19 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के लिए 5 से 7 दिन तक ये दवा देनी पड़ सकती है।