Hindi News

indianarrative

Corona Update: दाढ़ी रखने से भी हो सकता है कोरोना, जानिए एक्सपर्ट्स की सलाह

photo courtesy Google

देश से अभी तक कोरोना वायरस (Corona virus) गया नहीं है। हालांकि अब मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। एक्सपर्ट्स लगातार कोरोना को लेकर रिसर्च कर रहे है। एक रिसर्च में सामने आया है कि दाढ़ी रखने से भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ये दावा अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्माटोलॉजी ने किया है। रिसर्च में दावा किया गया है कि अगर आपकी बहुत घनी दाढ़ी है, तो आपके चेहरे और मास्क के बीच अच्छी सील नहीं बना पाती। जिससे हवा में मौजूद बाहर के कण आपके मुंह में आसानी से प्रवेश कर सकता है।

यानी कोरोना वायरस (covid 19) के अंश आपके मुंह या नाक में दाखिल होते है। तो ऐसी स्थिति में ज्यादा संभावना होती है कि आप वायरस से संक्रमित हो सकते है। ऐसे में बेहद जरुरी है कि आप अपनी दाढ़ी को ट्रिम करें। गर्मियों में लंबी दाढ़ी रखने से रैशेज, लालपन, एलर्जी कई तरह की समस्याएं हो सकती है। कई बार मास्क को ठीक करने में ही यदि दाढ़ी का एकाध बाल भी यदि खींचा गया तो लंबे समय के लिए परेशानी आपके गले पड़ सकती है इसलिए दाढ़ी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 

अगर आप कोरोना के डर से सैलून नहीं जाना चाहते हैं, तो आप घर पर रहकर भी अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं। आप घर पर अपनी दाढ़ी बना सकते हैं। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि सबसे पहले अपने बालों में तेल लगाएं और इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर एक तौलिया लें और उसे गर्म पानी में डुबोएं। इसके बाद तौलिये को अपने बालों के चारों ओर लपेटें ताकि भाप आपके स्कैल्प के अंदर तेल को प्रवेश कराने में मदद कर सके। आखिर में फिर आपको अपने बालों को एक अच्छी गुणवत्ता वाले शैम्पू और कंडीशनर से धो लेना है।