Hindi News

indianarrative

Corona Vaccination: क्या पीरियड्स में लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन ?, यहां मिलेगा सही जवाब

photo courtesy google

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेज हो गया है। एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं को भी वैक्सीन लगनी शुरु हो जाएंगी। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि महिलाओं को मासिक धर्म के पांच दिन पहले और बाद में वैक्सीन नहीं लेना चाहिए। अगर पीरियड्स के आसपास कोविड-19वैक्सीन लगाई जाती है, तो ये शरीर में कई परेशानी ला सकता है। इस मैसेज को तेजी से व्हाट्सऐप समेत कई चैटिंग मैसेजिंग ऐप्स पर शेयर किया जा रहा है।

मैसेज में बताया गया है कि वैक्सीनेशन पहली मई से 18साल से ऊपर के लिए शुरू हो रहा है। लड़कियों के लिए पीरियड्स चेक करना और टीकाकरण करना बहुत महत्वपूर्ण है। अपने पीरियड्स के 5दिन पहले और 5दिन बाद तक वैक्सीन न लें, क्योंकि पीरियड्स के दौरान इम्यूनिटी बहुत कम होती है। वायरल पोस्ट में आगे दावा किया गया है कि वैक्सीन की खुराक पहले इम्यूनिटी को कमजोर करती है। इसलिए पीरियड्स के दौरान वैक्सीन लेना वायरस अटैक के जोखिम को बढ़ाता है।

इसको लेकर एक्सपर्ट्स ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन मासिक धर्म के चक्र को कैसे प्रभावित कर सकते हैं?,  भले ही कनेक्शन हो, लेकिन ये एक असामान्य अवधि अलार्म का कारण नहीं है। मासिक धर्म के साथ अपने संपूर्ण स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए आपको वैक्सीन लगवाना चाहिए। गौरतलब है कि इस पर डॉक्टरों, मेडिकल एक्सपर्ट्स, सरकार और अन्य आधिकारिक अधिकारियों द्वारा कोई प्रतिबंध नहीं है। संभावना है कि मासिक धर्म की अनियमितता हो सकती है, लेकिन  ये एक संकेत है कि इम्यून सिस्टम को सक्रिय किया जा रहा है, इसलिए महिलाएं आगे बढ़ें और कोरोना वैक्सीन लगवाएं।