Hindi News

indianarrative

Tata की सबसे छोटी और सस्ती SUV में मिलेंगे ऐसे फीचर्स, इन रास्तों पर भी नहीं रुकेगी

Tata की सबसे छोटी और सस्ती SUV में मिलेंगे ऐसे फीचर्स

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती माइक्रो एसयूवी Tata Punch को पेश कर दिया है। ग्राहकों को इस कार की काफी लंबे समय से इंतजार था, इस SUV कार के आते ही लोगों में इसकी क्रेज बढ़ते जा रही है। इसके साथ ही इस कार में कई ऐसे खास फीचर्स मिलने वाले हैं जिसकी वजह से इसकी और ज्यादा डिमांड होने वाली है।

टाटा पंच (TATA PUNCH) माइक्रो-एसयूवी में कई फार्स्ट फीचर्स मिलेंगे जैसे ट्रैक्शन मोड्स (सैंड, रॉक, मड), हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट और एसयूवी क्रेडेंशियल्स। यह आगे लगभग 185मिमी के हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और 16इंच के बड़े अलॉय व्हील के साथ आएगी। टाटा मोटर्स के हेड शैलेश चंद्र ने कहा है कि, जहां तक ​​कटेगरी का सवाल है, मुझे लगता है कि यह पहली व्हाइट-स्पेस हिट होगी। हैच और सेडान के बजट में, ग्राहकों के पास एक एसयूवी का ऑप्शन होगा।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, यह सिर्फ एक एसयूवी की तरह नहीं दिखती है, इसमें एक एसयूवी की पूरी विशेषताएं हैं। मैं खुद इसकी कैपेसिटी की टेस्टिंग करने के लिए बहुत सी जगहों पर गया हूं और यह बिल्कुल एक एसयूवी की तरह है। आप बिल्कुल नहीं सोच सकते कि यह एसयूवी नहीं है। इसमें सारी खूबियां हैं। वहीं, यह कार ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर बनने वाली पहली एसयूवी होगी।

टाटा के सिग्नेचर स्प्लिट लाइटिंग डिज़ाइन के साथ फ्रंट एंड आक्रामक दिखता है। इसके लोगो में ब्लैक पैनल में तीन ट्राई-एरो पैटर्न भी हैं, जो LED डे-टाइम रनिंग लैंप से घिरे हुए हैं, जबकि मेन हेडलैम्प यूनिट्स नीचे हैं, जो प्रोजेक्टर रोशनी के साथ आएंगी। सामने का अधिकांश हिस्सा भारी कवर से ढका हुआ है और इसमें एक बड़ा ट्राई-एरो डिजाइन ग्रिल और बड़े गोल फॉग लैंप हैं।

टाटा पंस के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, कीमत को लेकर माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख से शुरू हो सकती है।