Hindi News

indianarrative

Hyundai की इस SUV कार की भारतीय बाजार में बढ़ी डिमांड, शहरों के साथ-साथ गावों में भी हो रही जमकर खरीदारी

Hyundai की इस SUV कार की भारतीय बाजार में बढ़ी डिमांड

भारतीय बाजार में हुंडई मोटर की जबरदस्त पकड़ है, घरेलू बाजार में इस कंपनी एक से बढ़कर एक कारें हैं। वहीं, कोरोना महामारी के दौरान भी इस कंपनी की एक कार की भारी डिमांड है और उसकी बिक्री लगातार हर महीने बढ़ते जा रही है। कंपनी का कहना है कि हर बीतते महीने के साथ एसयूवी बाजार में उसकी हिस्सेदारी बढ़ रही है।

कंपनी इस वक्त घरेलू बाजार में अपने SUV मॉडल्स के जरिए पैठ को मजबूत करने की तैयारी कर रही है। हुंडई की इस वक्त भारत में Venue, Creta, Tucson और हाल में पेश अल्काजार मॉडल की जबरदस्त डिमांड है। हुंडई पहले ही देश के SUV वाहन बाजार की टॉप कंपनी बनी हुई है और अब कंपनी का कहना है कि हर बीतते महीने के साथ एसयूवी बाजार में उसकी हिस्सेदारी बढ़ रही है।

SUV कारों की बढ़ी डिमांड

हूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के डायरेक्टर सेल्स, मार्केटिंग सर्विस तरुण गर्ग ने कहा है कि, भारतीय बाजार में SUV ने जबरदस्त पकड़ हासिल की है। हर बीतते महीने में एसयूवी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है। जुलाई में एसयूवी की हिस्सेदारी 37 प्रतिशत से अधिक थी,वहीं जनवरी-जुलाई की अवधि में यह करीब 36 प्रतिशत थी। इसके आगे उन्होंने कहा कि, भारत में कंपनी की एसयूवी मॉडलों की बिक्री लगातार बढ़ रही है खासकर अल्काजार के बाद बिक्री और बढ़ी है।

इसके आगे उन्होंने कहा, जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे पता चलता है कि प्राइवेट व्हीकल्स की मांग बढ़ रही है। कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद मांग में काफी तेजी आई है। उन्होंने बताया की शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी SUV कारों की डिमांड बढ़ रही है। पहली लहर के बाद मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों से मांग आ रही थी। जून में पेश की गई अल्काजार की वजह से कंपनी की बिक्री बढ़ी है। अल्काजार की वजह से कंपनी के क्रेटा मॉडल की बिक्री प्रभावित नहीं हुई है। पिछले साल हमने हर महीने क्रेटा की 8,000 यूनिट्स बेचीं। इस दौरान एसयूवी मॉडलों की कुल बिक्री 15,000 यूनिट्स की रही।

उन्होंने बताया कि, इस साल पहली तीमारी में क्रेटा की मासिक बिक्री का आंकड़ा 12,500 यूनिट पर पहुंच गया है। एसयूवी की कुल बिक्री 23,800 यूनिट रही है। जुलाई में 24,000 यूनिट को पार कर गया।