Hindi News

indianarrative

India में इस कार के दिवाने हुए लोग, सिर्फ 2 सालों में बीक गई इतनी लाख कारें

देश में इस कार की बढ़ी डिमांड

देश में इस वक्त कई दिग्गज वाहन निर्माताओं की जबरदस्त पकड़ है। जब भी कोई कार लॉन्च होती है तो लोगों के बीच इसकी गजब की क्रेज देखने को मिलती है। भारतीय बाजारों में इस वक्त एक से बढ़कर एक कारें उपलब्ध हैं। इन्ही में से एक है किया, देश में किया को आए बहुत कम ही समय हुआ है लेकिन इस कार की लोगों की बीच इतनी ज्यादे डिमांड है कि ये आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि केवल 2 सालों में इसकी 2 लाख कारें बिक चुकी हैं। इस बात खुलासा खुद किया इंडिया ने किया है।

किया सेल्टोस की दो लाख से अधिक यूनिट्ल बेंची गई हैं। कार निर्माता ने यह भी कहा कि किआ सेल्टोस एसयूवी द्वारा इसकी कुल सेल में 66 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया गया है। किआ ने 2019 में सेल्टोस के साथ भारत में अपनी शुरुआत की थी और पिछले दो सालों में, दो और प्रोडक्ट्स – कार्निवल और सॉनेट को लॉन्च किया है। इतना ही नहीं सेल्टोस कोरियाई लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस है।

डीजल इंजन के साथ भी सेल्टोस की अच्छी खासी डिमांड है और वाहन की कुल सेल का 45 प्रितिशत हिस्सा है। इसके टॉप वेरिएंट की 58 फीसदी सेल हुई है और ऑटोमैटिक की 35 फीसदी। भारतीय बाजारों में इस कार की जबरदस्त डिमांड है। कुल मिलाकर, किआ ने लगभग 1.5 लाख कनेक्टेड कारें बेची हैं, जिसमें सेल्टोस ने फिर से सेल में 78 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है।

किआ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ सेल्स एंड बिजनेस स्ट्रेटजी ऑफिसर ताए-जिन पार्क ने कहा कि भारतीय पैसेंजर व्हीकल बाजार बदलते ग्राहक रुझानों के कारण बदल रहा है जिसमें एडवांस फीचर और लेटेस्ट कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी की बढ़ती डिमांड शामिल है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हमने लोकप्रिय सेगमेंट में गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने का एक सही फैसला लिया है, जिससे ग्राहकों को किआ के मालिक होने का एक नया एक्सपीरिएंस मिल सके।