भारतीय बाजार में इन दिनों SUV कारों की क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है, जिसके देखते हुए दिग्गज कंपनियां अपने प्रोडक्शन में SUV कारों के निर्माण में इजाफा कर दी हैं। कंपनियां आए दिन एक से बढ़कर एक SUV करें पेश कर रही हैं। उन्हीं में से एक है MG कंपनी। कंपनी को इंडिया में आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ लेकिन इतने कम समय में ही कंपनी ने मार्केट में धूम मचा दी है। अब इसकी MG Astor को लेकर खरीदारों के बीच जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है।
मोरिस गैराजेज (MG) ने अपनी एसयूवी MG Astor को कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस किया है जिसके चलते भारतीय बाजार में यह कार धूम मचा रही है। कंपनी ने अपने इस एसयूवी में अर्टिफिकल इंटेलीजेंट के साथ साथ ऑटोनोमस लेवल2ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम जैसी दमदार टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतार रही है। इसमें कई ऐसी टेक्नोनॉजी शामिल हैं जो फिलहाल भारत में SUV कारों में नहीं है।
फीचर्स
MG Astor तीन अलग-अलग केबिन थीम के साथ लॉन्च होगी। कंपनी ने अभी तक सिर्फ डुअल-टोन संगरिया रेड ट्रिम केबिन को ही इंट्रोड्यूस किया है। ग्राहकों को इसमें 360-डिग्री कैमरा मिलने वाला है जिसमें ट्रैफिक में रोड के 360डिग्री व्यू मिलेगा। कंपनी अपने इस एसयूवी में कई इंटरनेट सर्विस इनबिल्ट देने जा रही है। इसमें आपको Jio सावन, Park+, कोइनअर्थ से ब्लॉकचैन-प्रोटेक्टेड डिजिटल पासपोर्ट से लेकर जियो कनेक्शन, मैपमाईइंडिया जैसी कई अन्य सब्सक्रिप्शन सर्विसेज का ऑप्शन देगी।
इसके साथ ही MG Astor SUV में आपको ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA), लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल (IHC), एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग के साथ साथ स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी खूबियां मिलेंगी।