Hindi News

indianarrative

Oneplus का 12GB RAM वाला 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता- कीमत में इतनी हुई कटौती

Oneplus का 12GB RAM वाला 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता

अगर आप वनप्लस Oneplus का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है, क्योंकि वनप्लस के फोन की कीमत में कटौती की गई है जो अब पहले से सस्ता मिल रहा है। वनप्लस (OnePlus) सेलिब्रेट वन-नेस विद वनप्लस (One-ness) सेल के तहत इस फोन पर कई तरह का ऑफर पेश किया जा रहा है। इस सेल के तहत कंपनी के पुराने फोन से लेकर नए फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Vivo का लॉन्च हुआ 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला Smartphone

OnePlus Nord CE 5G की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है, अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपए है। इसके दूसरे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी की कीमत 24,999 रुपए है। और इसके तीसरे वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी की कीमत 27,999 रुपए है।

वनप्लस की ऑफिशियल साइट पर ऑफर

यह ऑफर वनप्लस की ऑफिशियल साइट पर दिया जा रहा है। 6.43 इंच के इस फोन का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 का है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें- Apple के इन Phones पर बंपर छूट, इतना सस्ता हुआ iPhone 11

कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, इशका प्राइमरी सेंसर अपर्चर f/1.79 के साथ 64 मेहापिक्सल का है। दूसरे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 2 मेहापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। इसमें 16 जीबी का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ ही इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ NavIC, एनएफसी, यूएसबी Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।