सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी हैं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम्स जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2021 है। आप सीधे इस लिंक https://www.drdo.gov.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं।
पदों के लिए डिटेल
कुल पद- 20 पदों को भरा जाएगा.
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग -02 पद
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 05 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 09 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-01 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग-03 पद
शैक्षित योग्यता
उम्मीदवार के पास बीई/बी. टेक प्रथम श्रेणी से पास होना चाहिए या ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों स्तरों पर फर्स्ट क्लस में इनविषयों में एमई/एम.टेक होना चाहिए। साथ ही सिर्फ गेट स्कोर 2020 और गेट स्कोर 2021 ही स्वीकार्य हैं।
कैसे होगा सलेक्शन
उम्मीदवार को उनके वैलिड गेट स्कोर और डिग्री/पोस्टग्रेजुएट डिग्री में सिक्योर किए गए मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर वेब बेस्ड ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। मौजूदा वैकेंसी के लिए सफल उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची और भविष्य की रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के पैनल को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।