Hindi News

indianarrative

DTC Recruitment 2021: डीटीसी में बिना एग्जाम और बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, 10 वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

courtesy google

दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) में जमकर वैकेंसी निकली हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट dtc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, डीटीसी ने बस ड्राइवरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। पहले उम्मीदवारों को अपने आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा करना पड़ता था, लेकिन अब वो ये काम ऑनलाइन कर सकते हैं। एक साल की अवधि (1-वर्ष) के लिए अल्पकालिक और संविदा के आधार पर इन पदों के लिए भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

 

पद का नाम–  बस ड्राइवर

 

शैक्षिक योग्यता– 10वीं पास

 

उम्र सीमा– 50 साल से ज्यादा न हो।

 

जरुरी दस्तावेज– आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड, कक्षा 10 वीं का सर्टिफिकेट, वैध एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस, जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), पैन कार्ड, सर्विसमैन (यदि कोई हो)स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की विधिवत और हस्ताक्षरित प्रति का होना आवश्यक है।

 

आवेदन करने का यह है तरीका

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dtcdriver-rp.com पर जाना होगा।

होम पेज पर जाकर APPLY FOR CONTRACTUAL DRIVER POST पर क्लिक करें।

अब Engagement of Contractual Driver in DTC सेक्शन ओपन हो जाएगा।

पेज ओपन होने पर New Applicant पर क्लिक करें।

इसके बाद मोबाइल नंबर और ई-मेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।