Hindi News

indianarrative

सिर्फ 5000 रुपये लगाकर 6 महीनों के अंदर करें लाखों की कमाई, ये कंपनी दे रही सुनहरा मौका

COURTESY- GOOGLE

अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर कोई ऐसे निवेश प्लान की तलाश में रहता है, जो उसे मोटा मुनाफा दें। अगर आप भी ऐसे ही किसी प्लान की तलाश में हो तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मिरे एसेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट  लिमिटेड ने मिरे एसेट मनी मार्केट फंड लॉन्च कर दिया है। इसमें आप 10 अगस्त तक निवेश कर सकते है। आपको बता दें कि मिरे एसेट मनी मार्केट फंड एक ओपन एंडेड डेट स्कीम है जो कि मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती है। ये स्कीम ब्रिकी के लिए 12 अगस्त से फिर खुल जाएगी।

इस स्कीम के फंड को निफ्टी मनी मार्केट इंडेक्स के द्वारा बेंचमार्क किया जाएगा। इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये निवेश करना होगा और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इस फंड में रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान का ऑप्शन दिया गया है। जैसे- ग्रोथ विकल्प, इनकम डिस्ट्रीब्यूशन और कैपिटल विद्ड्रॉल…. ये फंड उन निवेशकों के लिए बेस्ट है, जो एक साल तक के लिए निवेश करना चाहते है। इसके पोर्टफोलियो की सीमा 6 महीने से 1 साल की होती है। ये फंड मुख्य रूप से रोलडाउन स्ट्रैटेजी को अपनाता है।

मिरे एसेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के सीआईओ महेंद्र जाजू का कहना है कि ऐसे समय में जब फिक्स्ड इनकम वाले मार्केट पूरी दुनिया में लगातार महंगाई का सामना कर रहे हैं। मनी मार्केट फंड ज्यादा लिक्विड होने और हाई क्वालिटी इंस्ट्रमेंट होने के चलते बेहतर विकल्प हो सकता है। ये स्टीप मनी मार्केट कर्व की वजह से यील्ड में आकर्षक बढ़त प्रदान करते हैं, साथ ही कम मेच्योरिटी अवधि के पोर्टफोलियो की वजह से बाजार के उतार चढ़ाव से निवेशकों को सुरक्षा देते हैं।