ईद मुस्लिम समुदाय के लिए बड़ा त्योहार होता है। आज भारत समेत अन्य देशों में ईद का त्योहार खुशियों संग बनाया जा रहा है। इस दिन ईद की नमाज के लिए लोग मस्जिदों में इकट्ठा होते है और इबादत करते है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक है। इसलिए लोग घरों में ही नमाज अदा कर रहे है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आप इस बार गले मिलकर नहीं बल्कि प्यार भरे तोहफों, ईदी और खूबसूरत मैसेज के जरिये ईद की मुबारकबाद दें।
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं, ईद मुबारक
अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत क़ुबूल करें
जिंदगी का हर पल खुशियों से भरा रहे
आप का हर दिन ईद के दिन जैसा रहे
ईद जैसा दिन आपको हर दिन नसीब हो
आप जिसे चाहो वह आपके करीब हो
आपको और आपके परिवार को ईद उल फितर की मुबारकबाद
चांद से रोशन हो ईद तुम्हारी
हमको नसीब हो दीद तुम्हारी
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
आप सभी को ईद की दिली मुबारकबाद
सदा हंसते रहो फूलों की तरह
दुनिया के सारे गम जाओ भूल
आज दुआओं में असर दिखेगा
दुआ होगी तुम्हारी कुबूल
तुम्हें मुबारक हो ईद
चांद नजर आ जाए तो हमको भी ईद मुबारक कह देना
जब कोई अपना मिल जाए तो हमको भी ईद मुबारक कह देना
खुशियां तुम्हारे दामन से लिपट जाएं इस तरह
कि लौट कर न आए कोई गम
ईद मुबारक 2021