Hindi News

indianarrative

Eid Special Recipe: ईद पर ट्राई करें हैदराबादी चिकन दम बिरयानी की ये खास रेसिपी, खाते ही हर कोई कहेगा ‘सुभानअल्लाह’

photo courtesy Google

कल यानी 14 मई ईद का त्योहार मनाया जाएगा। कोरोना वायरस के चलते इस बार ईद घर में ही मनाए। ईद का मौका हो और बिरयानी का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बिरयानी के बिना ईद की पार्टी अधूरी होती है। तो इस बार हैदराबादी चिकन दम बिरयानी ट्राई करें। हैदराबादी चिकन दम बिरयानी का नाम सुनते मुंह में पानी आ जाता है। हैदराबादी चिकन बिरयानी की खासियत ये है कि इसे धीमी आंच पर पकाया जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। चलिए आपको बताते है कि कैसे बनाए हैदराबादी चिकन दम बिरयानी-
 
हैदराबादी चिकन दम बिरयानी बनाने के लिए इन सामग्री की होगी जरुरत-
 
1 किलो मीट
1 टेबल स्पून नमक
1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
1 टेबल स्पून लाल मिर्च पेस्ट
1 टेबल स्पून हरी मिर्च का पेस्ट (स्वाद के लिए आप इसमें भुनी हुई प्याज भी डाल सकते हैं)
1/2 टेबल स्पून इलायची पाउडर
3-4 दालचीनी स्टिक
1 टेबल स्पून जीरा
4 लौंग
जावित्री
स्वादानुसार मिंट की पत्ती
2 टेबल स्पून नींबू का रस
250 ग्राम दही
4 टेबल स्पून घी
750 ग्राम चावल (अधकचे पके हुए)
1 टी स्पून केसर
1/2 कप पानी
1/2 कप तेल
 
इस वि​धि से बनाएं हैदराबादी चिकन दम बिरयानी-
 
हैदराबादी चिकन दम बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले चिकन को साफ करने के बाद उसे एक पैन में नमक, अदरक-लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च पेस्ट, भुनी प्याज, इलायची पाउडर, दालचीनी, जीरा, लौंग, जावित्री, मिंट की पत्ती और नींबू के रस के साथ अच्छे से मिला दें। इसके बाद इसमें दही, घी, अधकचे पके चावल, केसर, पानी और तेल डालकर मिलाएं। अब पैन के चारों ओर गुंथा हुआ आटा लगाकर ढक दें। करीब 25 मिनट के लिए पकाएं। आपकी हैदराबादी बिरयानी बनकर तैयार है।गार्निशिंग के लिए उबले हुए अंडे, गाजर और खीरे का इस्तेमाल करके सर्व करें।