Hindi News

indianarrative

कम कीमत में लॉन्च हुई यह Electric Bike Cycle, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

इंडिया में आई Electric बाइक

इन दिनों घरेलू बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी अपनी ईवी वाहन लॉन्च कर चुके हैं तो कई आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले हैं। अब वो भी दिन दूर नहीं है जब सड़कों पर पेट्रोल-डीजल की जगह इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे। अब तक इलेक्ट्रिक कार, इवी स्कूटर, ईवी बाइक और इवी साइकिल लॉन्च की जा चुकी है। अब एक और इलेक्ट्रिस बाइक साइकिल को लॉन्च किया गया है।

दरअसल, TI साइकिल्स के हाई-एंड परफॉर्मेंस बाइक ब्रांड, मॉन्ट्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक साइकिल भारत में लॉन्च कर दी है। मॉन्ट्रा ई-साइकिल को लाइट वेट अलॉय फ्रेम पर तैयार किया है, जिससे साइकिल को आसानी से मोड़ा और चलाया जा सकता है। साथ ही इसमें एक डुअल-मोड दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके राइडर इसे मैनुअल और इलेक्ट्रिक मोड के बीच टॉगल कर सकता है। इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रावधान इफेक्टिव और स्मूथ ब्रेकिंग सिस्टम सुनिश्चित करता है, जो ब्रेक लगाने पर मोटर पावर को कट कर देता है।

बताते चलें कि, इलेक्ट्रिक साइकिल की शहरी यात्रियों के बीच मांग काफी बढ़ रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट में यह पता चला है कि, भारत का ई-साइकिल बाजार 12.69 प्रतिशत की सीएजीआर से 2026 तक 2.08 मिलियन अमरीकी डालर तक बढ़ने का अनुमान है, जो कि काफी बड़ी क्षमता है।

TI Montra फीचर्स

कंपनी की ओर से कहा गया है कि, भारत में साइकिलों में कार्बन फ्रेम का इस्तेमाल करने वाला पहला ऐसा ब्रांड है, जिससे ग्राहकों को तेज, सुचारू और आसान परिवहन का विकल्प मिलता है। हमारे नए मॉन्ट्रा ई-साइकिल प्रोडक्ट की पेशकश के साथ हम ग्राहकों के विस्तार पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो रोजमर्रा में कम दूरी तय करने के लिए आसान विकल्प तलाश रहे हैं। इसके साथ ही इसके कीमत की बात करे तो इस ई-साइकिल की 27,279 रुपये कीमत होगी।