घरेलू बाजार में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। इवी वाहनों की मांग कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जब भी कोई इवी वाहन बुकिंग शुरू कर रही है तो उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। कल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला की और सिंपल एनर्जी की दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने जा रही हैं।
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला और सिंपल वन एनर्जी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने जा रही हैं। ओला ने स्कूटर की प्री-बुकिंग की भी घोषणा की है जो फिलहाल 499 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक हो सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि उसके ई-स्कूटर दुनिया में सबसे पहले से बुक किया गया स्कूटर है। ओला ने पहले बुकिंग शुरू होने के केवल 24 घंटों में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग रिकर्ड की थी।
ओला की माने तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 150 किमी का रेंज देगी। हालांकि इसपर अभी आधिकारिक पुष्टि आना बाकी है। 50-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज शामिल है। स्कूटर में 3.4kWh बैटरी कैपेसिटी होने की संभावना है जो इसे FAME-II सब्सिडी के लिए योग्य बनाएगी। इसके कीमत की भी घोषणा 15 अगस्त को ही की जाएगी। माना जा रहा है कि, इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए से 1.30 लाख रुपए(एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है।
सिंपल एनर्जी 15 अगस्त को शाम 5 बजे 1,947 रुपए में प्री-बुकिंग शुरू करेगी। सिंपल एनर्जी मार्क 2 की बैटरी कैपेसिटी 4.8kWh है, जो एथर 450X (2.61kWh) की तुलना में लगभग दोगुनी है। इसके साथ ही यह भी खबर है कि, सिंपल एनर्जी इको मोड में 240 किमी की रेंज देगी। इसके बैटरी पैक का वजन कुल 6 किलो ग्राम से अधिक होगा।