इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सीडी देती हैं जिसके तहत लोगों को काफी सस्ती पड़ रही है। इसके साथ ही देश में बढ़ती तेल की कीमतों के चलते लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है, जिसकी वजह से लोग अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं।
आने वाले दिनों में देश की सड़कों पर कई इलेक्ट्रिक वहानें नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही केरल में अब 100 सार्वजनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किया जाएगा। इस साल के अंत तक ये लग जाएंगे। राज्य की इलेक्ट्रिक व्हीकल बॉलिसी के इफेक्टिव इंप्लिमेंटेशन के एक हिस्से के रूप में, केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) ने कोझीकोड शहर में दस नए पिलर चार्जिंग स्टेशन पहले ही स्थापित कर दिए हैं।
कोझीकोड में स्थापित पिलर चार्जिंग स्टेशन के लिए बहुत कम जगह की आवश्यकता होती है और ये बिजली के खंभे के समान होते हैं। अगर यह सफल रहा तो केएसईबी शहर में इसे आगे बढ़ाएगा। राज्य सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों से 15 रुपए प्रति यूनिट चार्ज करेगा जबकि अन्य राज्यों में यह दर 22 रुपए प्रति यूनिट तक जाती है।
यह भी पढ़ें- आपकी आधी सैलरी से भी कम में मिल रही Bajaj की यह शानदार बाइक
बता दें कि, इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और ई-वाहन खरीदारों के लिए उन्हें चार्ज करने के लिए ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए, केएसईबी ने निजी उद्यमियों को राज्य में पब्लिक चार्जिंद बुनियादी ढांचे को संचालित करने की अनुमति देने का भी फैसला किया है। नॉन कंवेंश्नल एनर्जी और ग्रामीण प्रौद्योगिकी एजेंसी पहले से ही पूरे केरल में कई चार्जिंग स्टेशन्स का संचालन कर रही है, सरकारी एजेंसी ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों को आधिकारिक इस्तेमाल के लिए कम से कम 30 इलेक्ट्रिक वाहन भी सैंपे हैं। यह अगले महीने तक कम से कम 20 और ई-वाहन उपलब्ध कराएगा।