Hindi News

indianarrative

इस देशी कंपनी की जल्द लॉन्च होने वाली है Electric Car, कम कीमत से साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

जल्द मिलने वाली है इस देशी कंपनी की Electric Car

देश में आसमान छूते पेट्रल-डीजल के दामों के चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ धीरे-धीरे रुख करने लगे हैं। लगातार वाहन निर्माता कंपनी अपनी आने वाली ईवी कारों की घोषणा कर रही हैं। अबतक कई ईवी वाहन लॉन्च की जा चुकी हैं। टू-व्हिलर्स में तो ग्राहकों के पास कई ईवी स्कूटर और बाइक के विकल्प हैं। लेकिन फोर व्हिलर में अभी लोगों के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। इस बीच अब महिंद्रा ने भी अपनी ईवी कार के बारे में खुलास कर दिया है।

भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EKUV100को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी ने इसे 2020के ऑटो-एक्सपो में पहली बार पेश किया था। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई कार, एक्सपो में दिखाई गई कार से कुछ अलग नज़र आ रही है। कार के एलाय वहील में अब नीला रंग देखने को नहीं मिला है। कार के डिजाइन में कंपनी ने कई तरह के बदलाव किए हैं।

देखिए इसकी खासियत

कंपनी ने EKUV100के फ्रंट ग्रिल में तीर के निशान जैसे 6इंसर्ट दिए है। हेडलाइट और टेललाइट्स पर भी ब्लू इलिमेंट का इस्तेमाल किया है। टेलगेट पर नंबर प्लेट हाउसिंग में '+' और '-' चिन्ह भी है, जो इसे और अलग करने में मदद करता है। महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक कार में 15.9kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो 120Nm का टॉर्क और 54.4hp की पावर जेनरेट करता है। इसे फुल चार्ज होने में 5.45घंटे का समय लगेगा। फास्ट चार्जिंग की मदद से इस कार को 55मिनट में 80प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में ये कार 150किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

कीमत

खबरों की माने तो इस कार को टक्कर देने के लिए मारुती सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियां भी अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की तैयार कर रही हैं। माना जा रहा है कि महिंद्रा की EKUV100 की लॉन्च के बाद कीमत 9 लाख रुपए से लेकर 13 लाख रुपए तक हो सकती है।