Hindi News

indianarrative

Feng Shui Tips: अब भूल जाएंगे मनी प्लांट लगाना,पैसों की बारिश करता है ये पौधा

Vastu Tips For Plants

Feng Shui Tips: जीवन में हर किसी इंसान का सपना होता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसे हो। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन मेहनत करने के बाद भी कई बार उसका सपना पूरा नहीं होता है। ऐसे में लोग घर में वास्तुशास्त्र और ज्योतिष के कई उपाय करते हैं। वैसे तो पैसों की तंगी दूर करने के लिए मनी प्लांट को लगाने की बात कही जाती है, लेकिन काफी कम लोग यह जानते हैं कि इससे भी ज्यादा कारगार होता है क्रासुला का पौधा।

क्रासुला का पौधा लगाने के फायदे

-क्रासुला को भी मनी प्लांट का तरह फेंगशुई शास्त्र में मनी ट्री भी कहा जाता है। फेंगशुई में इसका बेहद खास महत्व है। कहा जाता है यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है।

-यह छोटा सा मखमली पौधा गहरे हरे रंग का होता है और इसका फैलाव बहुत जल्दी से होता है। साथ ही इसको पानी की जरुरत काफी कम होती है।

ये भी पढ़े: Feng Shui Tips: घर में कछुआ रखने के एक नहीं बल्कि अनेकों फायदे, लेकिन रखने से पहले जरूर रखें दिशा का ध्यान

-इस पौधे को लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती। इसका पौधा खरीद के किसी गमले या जमीन में लगा दें, फिर यह अपने आप फैलता रहेगा। इसे धूप या छांव कहीं भी लगाया जा सकता है।

-इस पौधे के बारे में मान्यता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा देता रहता है जबकि घर में नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने में मदद करता है। इसे घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाएं। फिर देखें कुछ ही दिनों में कैसे आपके घर में धन की वर्षा होगी।