Hindi News

indianarrative

खुशखबरी: आ गई खुले आसमान में उड़ने वाली कार, रफ्तार ऐसी कि मिनटों में तय करेगी सफर, जानें फीचर्स

photo courtesy Google

अभी तक लोगों ने हवाई जहाज या फिर हैलीकॉप्टर से उड़ते हुए देखा होगा, लेकिन अब आप कार को भी आसमान में उड़ते हुए देखोगे, क्योंकि अब उड़ने वाली कार जल्द लोगों के बीच आने वाली है। इसमें सवार होकर आप खुले आसमान में हवाई जहाज से रेस लगा सकोगे। 'एयरकार' नाम वाली ये कार 8000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच सकती है और इसकी रफ्तार 190 किमी प्रति घंटा से अधिक है। दरअसल स्‍लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्‍लावा में पहली 'एयरकार' ने उड़ान भरी।

इस 'एयरकार' को ब्रातिस्‍लावा और नीत्रा शहर के बीच की दूरी तय करने में महज 15 मिनट का समय लगा। उड़ान पूरी करने के बाद कार रनवे पर उतरी और अपने पंखों को समेटते हुए फिर से कार में तब्दील हो गई। एयरकार प्रोटोटाइप 1 में 160 हॉर्सपावर का फिक्स्ड-प्रोपेलर इंजन हैष इस कार का आइडिया प्रोफेसर स्टीफन क्लेन के दिमाग की उपज है और इसे स्लोवाकियाई फर्म क्लेनविजन द्वारा विकसित किया गया है। इस एयरकार में कंपनी क्‍लेन विजन एयरकार ने 160 हार्सपॉवर के बीमएडब्‍ल्‍य इंजन का यूज किया है।

कार ने 40 घंटे का एयर फ्लाइट टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया है। खबरों की मानें तो कार सड़क पर दौड़ते हुए महज तीन मिनट में उड़ने के काबिल बना लेती है। वहीं 30 सेकेंड में टेकऑफ कर आसमान में उड़ान भर लेती है। फ्यूल डलने के बाद ये उड़ने वाली कार 8200 फीट की ऊंचाई पर एक हजार किलोमीटर तक 190 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से उड़ान भरने की ताकत रखती है, जहां ये कार तीन मिनट तीस सेकेंड में उड़ जाती है वहीं इतने ही टाइम में फिर से कार का रूप ले लेती है। जब ये कार जमीन पर चलती है तो अपने पंखों को समेट लेती है। इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।