फर्जी सिम कार्ड का मामला अक्सर देखा गया है, ऐसे में आपको यह जरूर पता होना चाहिए की आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) द्वारा कितने फोन नंबर रजिस्टर्ड हैं। जब भी कोई सीम कार्ड लेता है तो इसके लिए आधार कार्ड या फिर कोई अन्य पहचान और फोटो देने पड़ते हैं। ऐसे में कई बार यह देखा गया है कि ये सिम कार्ड प्रोवाइडर कई लोगों की आईडी पर फर्जी सिम कार्ड बेच देते हैं। यहां पर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड द्वारा कितने फोन नंबर रजिस्टर्ड हैं।
ऐसे करें चेक
आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं इसके लिए सबसे पहले आपको TAFCOP पोर्टल पर जाना होगा। यहां पर आप अपना एक्टिव मोबाइल नंबर एंटर करें अब आपके पास एक ओटीपी आएगा, उसे डालने के बाद Validate पर क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर सभी नंबर्स दिखाई देंगे, जो आपके आधार कार्ड से जुड़े होंगे।
बताते चलें कि, DoT ने कुछ समय पहले टेलिकॉम ऐनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट ऐंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन यानी TAFCOP पोर्टल को लॉन्च किया था। यह पोर्टल आधार पर रजिस्टर्ड सभी फोन नंबर की जानकारी उपलब्ध कराता है। हालांकि, इस वक्त इस पोर्टल से जानकारी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के यूजर्स ही ले सकते हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही यह पोर्ट सभी राज्यों के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
DoT की माने तो एक बार में आप 9 मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं। इस लिमिट के खत्म होने के बाद यदि यूजर नया नंबर लेते हैं, तो उन्हें कमर्शल पर्पज की कैटेगरी में जोड़ा जाएगा।
एड्रेस वैलिडेशन लेटर की सेवा हुई बंद
बताते चलें कि, UIDAI ने हाल ही में एड्रेस वैलिडेशन लेटर (Address Validation Letter) के जरिए आधार कार्ड में पता अपडेट कराने की सुविधा को बंद कर करते हुए एड्रेस वैलिडेशन लेटर का विकल्प भी हटा दिया है। UIDAI का मानना है कि इस सेवा के जरिए ऐसे आधार कार्ड धारक अपने एड्रेस को अपडेट करा पाते थे, जिनके पास उस पते का कोई वैध एड्रेस प्रमाण नहीं होता था।