घरेलू बाजारों में इस वक्त SUV वाहनों की जबरदस्त डिमांड है, जिसे देखते हुए वाहन निर्तामा कंपनियों के बीच होड़ मची हुई है। दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी एक से बढ़कर एक SUV कारें लॉन्च कर रही हैं। इस बीच देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की कई एसयूवी उपलब्ध है लेकिन थार की जबरदस्त डिमांड है। अब महिंद्रा की थार को टक्कर देने के लिए फोर्ट अपनी गुरखा SUV लॉन्च कर रही है।
फोर्स गुरखा (2021Force Gurkha) एसयूवी अगले हफ्ते अनवील्ड होने वेली है। कंपनी ने घोषणा किया है कि, वह फोर्स गोरखा को 15 सितंबर को महिंद्रा की थार से टक्कर देने के लिए अनवील्ड करेगी। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें LED डीआरएल के साथ गोल आकार की एलईडी हेडलाइट्स दी गई है, एक नया ग्रिल और फ्रंट बंम्पर, फ्रंट फेंडर के ऊपर स्थित टर्न इंडिकेटर, स्मूद वाटर-वैडिंग के लिए एक लंबा स्नोर्कल और एक फंक्शनल रूप कैरियार दिया गया है।
इसके इंटीरियर की बात करें तो नई जेनरेशन फोर्स गोरखा अपने पुराने मॉडल की तुलना में अधिक प्रीमियम होगी। इसे ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ ऊतारने की संभावना है। गोरखा में एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिए जा सकते हैं।
फोर्स गोरखा की टक्कर इंडिया में सिधा महिंद्रा थार एसयूवी से होगी। थार पिछले साल 2 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी। थार के अलावा गोरखा का कोई और प्रतिद्वंद्वी नहीं है। वहीं, इसके कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि, इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रूपये से 12 लाख रूपये हो सकती है।