Hindi News

indianarrative

Ford Figo की चमचमाती हुई ऑटोमैटिक कार India में लॉन्च, इन कारों से होगी सीधी टक्कर- देखिए कीमत और फीचर्स

Ford Figo की चमचमाती हुई ऑटोमैटिक कार India में लॉन्च

घरेलू बाजार में इस वक्त एक से बढ़कर एक एसयूवी और हैचबैक कारों की डिमांड है। इस बीच अब फोर्ड इंडिया ने भी अपनी पहली फिगो हैचबैक के नए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट से पर्द उठा दिया है। घरेलू बाजार में कंपनी इस कार को लॉन्च कर दिया है। आईए जानते हैं इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर्स के बारे में।

नई फिगो ऑटोमैटिक में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर जैसा बड़ा बदलाव किया गया है। यह कार मिड-स्पेक टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। इस नई कार में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट में इस्तेमाल किए गए गियरबॉक्स का ही इस्तेमाल किया है। इसे मौजूदा 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है जिसमें ज़रूरी बदलाव किये गए हैं। फीगो की इस ऑटोमैटिक कार में ग्राहकों को अब स्पोर्ट्स मोड भी मिलने वाला है। इसके माइलेज की बात करें तो यह 16किमी प्रति लिटर माइलेज देने में सक्षम है।

इसके डीजल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं दिए जाएंगे, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे। कार की डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं। 2021फिगो ऑटोमैटिक में नए डुअल-टोन 15-इंच के अलॉय व्हील को अधिक स्पोर्टी लुक के साथ फिर से डिजाइन किया गया है।

फीचर्स

नई फिगो ऑटोमैचिक में 7.0इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑटोमैचिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें ग्राहकों को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल-लॉन्च असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

कीमत

कंपनी ने इसकी कीमत 7.75 लाख रूपये रखी है। यह कार मिड-स्पेक टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। टाइटेनियम प्लस ट्रिम की कीमत 8.20 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) तक जाएगी। वहीं, इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट एएमटी, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, वोक्सवैगन पोलो एटी से होगा।