Hindi News

indianarrative

बाइक से लेना है जबरदस्त माइलेज तो बस इतनी सी रखें सावधानी, टैंक फुल कराएं और भूल जाएं

बाइक में से हटा दें ये एक्सेसरीज देने लगेगी जबरदस्त माइलेज

पेट्रोल-डीजल के दाम इस वक्त आसमान छू रहे हैं, जिसके बाद कार या बाइक चलाने वालों को अब पहले ज्यादा महंगा पड़ रहा है। ऐसे में कई तरीके हैं जिसे अगर आप अपनाएं तो आपकी कार या बाइक ज्यादा माइलेज देने लगेगी। बाइक की बात करें तो इसमें कुछ ऐसी एक्सेसरीज होती हैं जो आपकी माइलेज कम कर देती हैं, अगर इन्हें हटा दिया जाए तो आपकी बाइक का माइलेज 20 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है।

वाइड टायर लगाने से बचे

कुछ लोग कंपनी फिटेड टायर्स की जगह अपनी मोटरसाइकिल में वाइड टायर्स लगवा लेते हैं। ये टायर्स सड़क पर आपकी बाइक की ग्रिप तो मजबूत करते हैं लेकिन इनसे मोटरसाइकिल के इंजन पर दबाव बढ़ जाता है। ये टायर्स परफॉर्मेंस बाइक्स के हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं ऐसे में कम क्षमता वाली बाइक्स में इन्हें लगवाने से माइलेज कम हो जाता है और आपकी बाइक ज्यादा पेट्रोल कंज्यूम करने लगती है और आपकी जेब पर बोझ बढ़ जाता है।

साइलेंसर को न बदलें

साइलेंसर के भी चेंज करने से माइलेज पर काफी असर पड़ता है, आजकल मार्केट में ऐसे आफ्टर साइलेंसर मौजूद हैं जो मोटरसाइकिल की आवाज बदल देते हैं। ऐसे में लोग इन्हें अपनी बाइक में लगवाते हैं। साइलेंसर की वजह से इंजन पर असर पड़ता है और ये माइलेज नहीं देता है। तो ऐसे में आप साइलेंसर बदलने से बचे वरना आपके बाइक की माइलेज कम हो जाएगी।

मेटल सेफ्टी केज

मोटरसाइकिल में एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए कई राइडर हैवी मेटल का सेफ्टी केज लगवा लेते हैं जो फुट एरिया को सुरक्षित रखता है। ये आपके पैरों को तो बचाता है लेकिन इंजन पर दबाव भी डालता है जिससे माइलेज काफी कम हो जाता है।

इंजन काउल हटा देने पर बढ़ जाएगा माइलेज

ज्यादातर स्पोर्ट्स बाइक्स में इंजन काउल दिया जाता है, इससे इंजन तो सुरक्षित रहता है लेकिन कई बार इन काउल्स की वजह से इंजन बुरी तरह से गर्म हो जाता है और फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में नॉर्मल बाइक्स में इन आफ्टर मार्केट बाइक्स पार्ट्स से बचना चाहिए।