Hindi News

indianarrative

LPG Gas cylinder: सस्ते में चाहिए Gas cylinder तो ऐसे करें बुकिंग- मिलेगा धमाकेदार Cashback

सस्ते में चाहिए LPG cylinder तो ऐसे करें बुकिंग

तेल की कीमतों के साथ-साथ रसोई गैस की कीमतों में भी भारी वृद्धी हुई है। जहां कुछ साल पहले तीन सौ रुपए में ये सिलेंडर मिलता था वहीं अब इसकी कीमत 800 रुपए से ज्यादा हो गई है। ऐसे में अगर आप सस्ते में LPG cylinder बुक कराना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। आप इस सिलेंडर को बुक करा कर अच्छा कैशबैक पा सकते हैं।

दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के एक ऐप के जरिए गैस बुकिंग करने में छूट मिल रही है। इसके तहत 14.2 किलो के गैस सिलेंडर पर आपको फिक्स्ड कैशबैक मिलेगा। ग्राहक डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान पॉकेट ऐप (Pockets app) के जरिए गैस सिलेंडर बुक करने पर 10 फीसदी कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत अगर आप पॉकेट ऐप के जरिए 200 रुपए या इससे अधिक बिल पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा।

बताते चलें कि, यह ऑफर एक महीने में केवल तीन बिल भुगतान पर ही वैलिड होगा। कंपनी के नियम के मुताबिक एक घंटे में सिर्फ 50 यूजर्स ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही आप बिल भुगतान पर एक घंटे में 1 रिवॉर्ड/कैशबैक और एक महीने में 3 रिवॉर्ड/कैशबैक जीत सकते हैं।

ऐसे करें बुकिंग

पॉकेट वॉलेट ऐप खोलें और रिचार्ज और पे बिल सेक्शन पर जाएं।

पे बिल्स पर क्लिक करें।

बिलर्स सेक्शन चुनें और मोर पर क्लिक करें।

LPG बुकिंग का ऑप्शन नजर आएगी, अपना एलपीजी सेवा प्रदाता चुनें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।

अब आपकी बुकिंग राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी। बुक पर क्लिक कर बुकिंग राशि का भुगतान करें।

लेन-देन के बाद आपको 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा, जो आपके पॉकेट वॉलेट में जमा हो जाएगा।