Hindi News

indianarrative

फिर देशी कारों ने विदेशी कारों को छोड़ा पीछे- इस SUV कार को सुरक्षा के मामले में मिली 5 स्टार रेटिंग

फिर देशी कारों ने विदेशी कारों को छोड़ा पीछे

घरेलू बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स की एक से बढ़कर एक कारें उपलब्ध हैं, कंपनी की SUV कारों की जबरदस्त डिमांड है, इस वक्त मार्केट में कंपनी की स्कॉर्पियो, बोलेरो XUV, TUV SUV कारें धमाल मचा रही हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी लोकप्रीय SUV XUV700 मॉडल को पेश किया था। इस कार की लोकप्रियता प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा के मामले में भी महिंद्रा ने एक बार फिस से साबित कर दिया है कि वो देश को सबसे सुरक्षित गाड़ियां देता है। कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई एक SUV कार ने ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट को पास करते हुए 5 स्टार रेटिंग हासिल की है।

यह भी पढ़ें- सेफ्टी के मामले में फिसड्डी निकली Maruti की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

महिंद्रा की XUV700SUV कार को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। संभावित 17 में से 16.03 नंबर हासिल करके, कार 2014 के बाद से टेस्ट किए गए भारतीय निर्मित वाहनों में से सबसे अधिक रेटेड है। कार के स्ट्रक्चर को भी स्टेबल तौर पर रेट किया गया है। आगे के पैसेंजर्स को संभावित चोटें भी मामूली रहती हैं और क्रैश टेस्ट डमी इंजरी एनालिसिस पर किसी भी नारंगी या लाल रंग को नहीं देखना बहुत अच्छा है। इसके साथ ही बच्चों की भी सेफ्टी के मामले में कार ने हाई स्कोर हासिल किया है, जिसमें अधिकतम 49 में से 41.66 नंबर मिले हैं।

यह भी पढ़ें- Maruti ने बताया बलेनो फेसलिफ्ट कब होगी लॉन्च

टुवर्ड्स जीरो फाउंडेशन के प्रेसीडेंट डेविड वार्ड ने कहा कि, महिंद्रा को 5-स्टार परफॉर्म करने वाली XUV700 के साथ वाहन सेफ्टी के लिए जारी कमिटमेंट का परफॉर्म करते हुए देखना बहुत शानदार है। एडल्ट्स और बच्चों के लिए हाई लेवल की सेफ्टी भारतीय मोटर वाहन बाजार की स्पीड के जरूरी इंडीकेटर हैं।