Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukari: CM Yogi का बड़ा एलान, बोलें- इस विभाग में 100 दिनों में भर्ती करों 10,000 कर्मियों की

यूपी पुलिस में निकलने वाली है बंपर भर्ती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में दूसरी बार आते ही एक्शन में आ गए हैं। भ्रष्टाचारियों और कुख्यात बदमाशों पर कार्रवाई के बाद अब राज्य में नई भर्ती का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि सिर्फ 100दिनों के अंदर में राज्य के एक विभाग में 10,000कर्मियों की भर्ती की जाए। इस आदेश के बाद राज्य के युवाओं में खुशी की लहर है।

दरअसल, सीएम योगी ने गृह विभाग को 100दिनों का टाक्स सौंपा है। उन्होंने कहा है कि, पूरी कार्ययोजना तैयार करें, प्राथमिकताएं सेट करें और तेजी से एक्शन लें। उन्होंने कानून व्यवस्था, अपराधियों की धर पकड़, हर थाने के स्तर पर टॉप टेन अपराधियों पर कार्रवाई, मिशन शक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस भर्ती को लेकर भी अहम टार्गेट अफसरों को सौंपा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगले 100दिनों में कम से कम 10हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती सुनिश्चत की जाए। सीएम योगी ने दूसरी बार सत्ता में आने से पहले ही कहा था कि, प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100दिनों में 10,000से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दे दिए हैं। अब 10हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की नई बात सामने आई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर गृह विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के संबंध में एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें भविष्य की पूरी कार्ययोजना पर समीक्षा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, एडीजी (लॉ एण्ड ऑर्डर) प्रशान्त कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सीएम योगी ने फूट पेट्रोलिंग बढ़ाने, पीआरवी-112 की पेट्रोलिंग नियमित रूप से प्रभावी ढंग से संचालित करने, ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त करने के साथ ही पुलिस थानों में स्वच्छ वातावरण बनाने आदि पर जोर दिया। इसके साथ ही कहा कि, पुलिस विभाग में 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिस कर्मियों की भर्ती सुनिश्चित की जाए।