देश के लाखों युवा सरकारी नौकरी के लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं, दिन रात पढ़ाई कर रहे हैं। रेलवे में अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। भारतीय रेलेव ने बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए ज्यादा डिग्री की जरूरत नहीं है, 10वीं पास कर चुके युवा भी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों के पास ITI की डिग्री होनी चाहिए।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है कि, रेलवे ने अप्रेंटिस के लिए 339 पदों पर वैकेंसी निकली है। जो उम्मीदवार जिन पदों के लिए फॉर्म भर रहे हैं उनके पास उससे संबंधित ITI होना चाहिए। आवेदन की शुरुआत 11 सितंबर से होगी और 10 अक्टूबर 2021 तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी, सिधा इंटरव्यू के जरिए सेलेक्शन होगा। सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को ट्रेड के लिए एक साल की ट्रेनिंग से भी गुजरना होगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अप्रेंटिस काम करना शुरू कर सकते हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। यह भर्ती रेलवे के के विभिन्न विभागों/ट्रेड्स के लिए होनी है।
इन पदों पर निकली वैकेंसी
रेलवे ने शीट मेटल वर्कर के लिए 05 पदों पर वैकेंसी निकाली है, ड्राफ्टमैन / सिविल के लिए 04 पदों पर, गैस कटर 20, ड्रेसर 02, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन पैथोलॉजी-03, चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्निशियन कार्डियोलॉजी 02, अस्पतालों और व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मैकेनिक चिकित्सा उपकरण 01, डेंटल लैब टेक्नीशियन 02, फिजियोथेरेपी टेक्निशियन 02, अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन टेक्निशियन 01, रेडियोलॉजी टेक्निशियन 02 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।