मोदी सरकार ने सेल्फ हेल्प ग्रुप को बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत गारंटी मुक्त कर्ज को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के मुताबिक, दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डे-एनआरएलएम को गारंटीमुक्त कर्ज की सीमा को बढ़ा दिया है।
डे-एनआरएलएम भारत सरकार की गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में से एक है। इसके जरिये व्यापक वित्तीय सेवाएं और आजीविका सुलभ होती है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए किसी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होगी और न ही उनसे कोई मार्जिन लिया जाएगा। इसके अलावा एसएचजी को लोन मंजूर करते समय उनसे किसी तरह की जमा के लिए नहीं कहा जाएगा।
एसएचजी के लिए 10 लाख रुपए से ऊपर और 20 लाख रुपए तक के लोन पर कोई गारंटी नहीं ली जाएगी और न ही उनके बचत बैंक खाते पर किसी दावे को लिखा जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशों में निवेश के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी किया। जिन्हें रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि सार्वजनिक विचार-विमर्श के बाद नियम और नियमनों को अंतिम रूप दिया जाएगा।