Hindi News

indianarrative

Hacks: पानी गिरने से खराब हो रहा है बाथरूम का दरवाज़ा? बचाओ के लिए अपनाएं यह टिप्स

Hacks: घर का कोई दरवाजा अगर सबसे पहले खराब होता है तो वो है बाथरूम का। अधिकतर घरों में ये देखने को मिलता है कि बाथरूम के दरवाजे अंदर से खराब होने लगते हैं और नीचे से गलने शुरू हो जाते हैं। यही नहीं, अगर इनकी सही केयर ना की जाए तो इन पर लगी कील, पेंट भी निकलने लगती हैं। कई बार तो दरवाजे पानी की वजह से फूल जाते हैं और लॉक करने में असुविधा होने लगती है। ऐसे में आखिर क्‍या उपाय है जिससे आप बाथरूम के दरवाजों को खराब होने से बचा सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं कि आसान उपाय (Hacks), जिनकी मदद से बाथरूम के दरवाजों को लंबे समय तक खराब होने से बचाया जा सकता है।

हार्ड कोटेड प्लास्टिक

आप बाथरूम के वुडन डोर को पानी से बचाने के लिए इसपर हार्ड कोटेड प्लास्टिक लगा सकते हैं। यह आपको आसानी से किसी भी हार्डवेयर शॉप पर मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल बहुत आसान होता है, इसे बस आपको दरवाजे की सतह पर लगाना होता है। ऐसा करने से पानी दरवाजे की सतह तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे उसमें सड़न नहीं होती है।

प्‍लास्टिक पेंट

बाथरूम के दरवाजों को पानी के संपर्क में आने से बचाने के लिए आप प्‍लास्टिक पेंट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये बाजार में काफी आसानी से उपलब्‍ध हैं और कई रंगों में मिलता है। आप अगर दरवाजों पर अच्‍छी तरह दो से तीन कोटिंग इस पेंट की कर दें तो दरवाजे पानी के संपर्क में आने से बच जाएंगे और खराब नहीं होंगे।

वार्निश का प्रयोग

आप हर 6 से 12 महीने के अंतराल पर बाथरूम के दरवाजों पर अच्‍छी तरह से वार्निश करें। ऐसा करने से दरवाजे की मजबूती बनी रहेगी और पानी के असर से बचे भी रहेंगे।

प्लास्टिक के परदे

बाथरूम में लगे लकड़ी के दरवाजे को पानी से दूर रखने का एक रास्ता यह भी है, कि आप करटेन का इस्तेमाल करें। बाथरूम के लिए आने वाले पर्दे प्लास्टिक जैसे मटेरियल के बने होते हैं, जो पानी फैलने से रोकते हैं। साथ ही यदि दरवाजे सड़ने लगे हैं, तो आप इस पर नीचे की ओर टिन की चादर लगा लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: चमकने लगेंगे किचन में रखे स्टील के बर्तन, बस रखें इन बातों का ध्यान