Hindi News

indianarrative

Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस में शामिल होने का सुनहरा मौका, 520 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

photo courtesy Google

हरियाणा पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। दरअसल, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कमांडो विंग में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन मांगें है। हरियाणा पुलिस में कुल 520 पदों पर भर्तियां (Haryana Police Recruitment 2021) निकली है। इन भर्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। एचएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 14 जून 2021 से शुरू हो जाएगी।

ये भर्ती हरियाणा पुलिस में कमांडो विंग के अंदर कॉन्स्टेबल के पद पर होगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट कर सकता है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जून 2021 है। आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2021 है। लेकिन अभी तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है।

आपको बता दें, नोटिफिकेशन के मुताबिक हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 520 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 187 सीटें, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 52 सीटें, एससी वर्ग के लिए 93 सीटें, बीसीए वर्ग के लिए 72 सीटें, बीसीबी वर्ग के लिए 42 सीटें, ईएसएम जनरल के लिए 37, ईएसएम एससी के लिए 11, ईएसएम बीसीए के लिए 11 और ईएसएम बीसीबी के लिए 15 सीटें तय हुईं हैं।

इन पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। मेट्रिक लेवल में उम्मीदवारों के मार्कशीट में हिंदी या संस्कृत भाषा का होना जरूरी है। वही शारीरिक योग्यता में उम्मीदवारों की हाइट 175 सेंटीमीटर, चेस्ट 83 से 87 सेंटीमीटर, हाई जंप 137 मीटर से अधिक होनी चाहिए। योग्यता संबंधित पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें।