पेट्रोल- डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान किया हुआ है। ऐसे में लोग ऐसे वाहनों से सफर करने की सोच रहे है, जिसमें पेट्रोल का खर्चा ज्यादा न हो। अगर आप भी पेट्रोल के आसमान छूते दामों के वजह से दूसरे वाहन से ऑफिस आने-जाने का सोच रहे है तो आपके लिए Hero और Honda टू-व्हीलर में बेस्ट ऑप्शन लेकर आ रहे है। दरअसल, टू-व्हीलर कंपनियों ने अपना फोकस अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की ओर बढ़ा दिया है। जिसके ईंधन का खर्च पेट्रोल के मुकाबले न के बराबर है।
Hero-Gogoro का इलेक्ट्रिक स्कूटर Viva-कुछ दिन पहले ही Hero MotoCorp और Gogoro ने एक पार्टनरशिप का ऐलान किया, जिसके तहत वो अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही लेकर आने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Viva रखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Gogoro पहले ही Viva नाम का ट्रेडमार्क ले चुकी है और इसका पेटेंट भी भारत के लिए करवा चुकी है।
ताइवान की Gogoro Viva सीट के नीचे बैटरी पैक के साथ आएगी, जिसे डिस्चार्ज होने पर तुरंत बदलकर दूसरी बैटरी लगा सकेंगे। दावा किया जा रहा है कि इसकी रेंज 85 किलोमीटर की होगी। Gogoro बैटरी-स्वैपिंग और स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली एक कंपनी है। हीरो और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाएगी और Gogoro उनके लिए बैटरी स्वैपिंग का एक नेटवर्क खड़ा करेगी। इससे ग्राहकों को Gogoro नेटवर्क से बैटरी स्वैप करने का प्लेटफॉर्म मिलेगा।
Honda भी लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर Benly-E
Hero Motocorp के अलावा जापानी ऑटो कंपनी Honda भी इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही ला सकती है। Honda को भी भारतीय सड़कों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर Benly-E की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। साल 2019 में होंडा ने अपनी Benly E इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज को पहली बार पेश किया था। अब इस स्कूटर को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की ओर से टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, इसलिए कयास लगाए जाने लगे हैं कि इसकी लॉन्चिंग जल्द ही की जा सकती है. हालांकि इसके बारे में आधिकारिक कुछ भी नहीं कहा गया है।
Honda इसे दो अलग-अलग मोटर विकल्पों के साथ पेश कर रही है. इसके Benly e I और I Pro में कंपनी ने 2.8 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है जो कि 13 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार में चलाने पर 87 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। Benly e II और II Pro में कंपनी ने 4.2 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है जो कि 15 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाने पर 43 किलोमीटर तक रेंज देती है।