भारतीय वाहन मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनियों का दबदबा है। कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां आए दिन एक दूसरे को टक्कर देते हुए ग्राहकों को अपनी नई कारों से लुभाती रहती हैं। कंपनियां लगातार अपने कारों को अपग्रेड कर ग्राहकों में पकड़ मजबूत बनाने के कोशिश करती हैं। इसमें से एक है किआ मोटर्स जिसे देश में आए अभी दो साल भी नहीं हुए कि कंपनी की कारों ने भारतीयों के बीच लोकप्रियता कायम करने में कायम रही है। किआ की एक कार को आए अभी दो महीने भी नहीं हुई है कि इसकी डिमांड तेजी से बढ़ गई है।
किआ की कैरेंस कार की इस वक्त भारत में जमकर डिमांड है। कंपनी ने अपने इस कार को भारत में 15 जनवरी को लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक यानी 2 महीने से भी कम समय में 50000 बुकिंग हासिल कर ली है। भारतीय बाजार में किआ की ये चैथी कार है। कंपनी इस कार की बुकिंग लेकर बताया है कि इसकी 42 फीसदी बुकिंग टियर 3 शहरों में हुई है। इस कार के लग्जरी और लग्जरी प्लस वेरिएंट ग्राहकों के ज्यादा ऑप्शन में रहे। इसमें उनका बुकिंग योगदान 43 फीसदी है।
Carens के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की मांग बराबर रही है, पेट्रोल के साथ लगभग 50 प्रतिशत ग्राहकों ने Carens के डीजल वेरिएंट को बुक किया है। इसके अलावा, कार के ऑटोमेटिक वैरिएंट ने लगभग 30 प्रतिशत ग्राहकों को आकर्षित किया। पिछले महीने, कंपनी ने लॉन्च के केवल 13 दिनों में सेमीकंडक्टर की कमी के बीच कैरेंस की 5300 यूनिट बेचीं है। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो ये 8.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह पांच ट्रिम्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस के साथ कई पावरट्रेन और सीटिंग ऑप्शन के साथ आती है।