Hindi News

indianarrative

इंडिया में Kia ने लॉन्च की अपनी एक और खूबसूरत कार, शुरुआती कीमत बेहद ही कम है

इंडिया में Kia ने लॉन्च की अपनी खूबसूरत कार

भारतीय वाहन बाजार में बहुत ही कम समय में किआ मोटर्स अपनी लोकप्रियता कायम करने में कामयाब रही है। कंपनी की बहुत ही कम कारें देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन ग्रहाकों के बीच इसकी जबरदस्त मांग है। अब कंपनी अपनी इन कारों की लिस्ट में एक और कार को जोड़ने जा रही है। जो आज लॉन्च हो गई है। किया मोटर्स अब इंडिया में अपनी एमपीवी कार किआ कैरेंस (kia Carens) को लॉन्च किया है जिसमें, एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं।

किआ मोटर्स ने किआ कैरेंस (kia Carens) को पांच ट्रिम्स में पेश किया है। इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला हुंडई के अल्काजर से होगा। ये दोनों ही कारें प्रीमियम क्लास की एमपीवी कार हैं और दोनों ही कारों में एक से बढ़कर एक फीचर्स और शानदार इंटीरियर दिए गए हैं। किआ कैरेंस कार पांच वेरियंट में उपलब्ध होगा, जिसमें प्रीमियम, प्रीस्टीज, प्रीस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे ऑप्शन होंगे। लॉन्च के साथ ही किआ ने अपनी इस कार की कीमत का भी खुलासा कर दिया है।

किआ कैरेंस की शुरुआती कीमत 8.99 लाख (एक्स शो रूम) है, जबकि टॉप वेरियंट की कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है। कंपनी की भारत में ये चौथी कार है। इससे पहले सेल्टोस, कार्निवल और सोनेट भारतीय बाजार में धूम मचा रही हैं। कंपनी देश में 2019 में आई थी। किआ कैरेंस को अब तक 19 हजार यूनिट्स की प्रीबुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं। कंपनी ने कैरेंस को खासतौर से भारत के लिए तैयार किया है। इसका मैन्युफैक्चर कंपनी अनंतपुर की फैक्ट्री में कर रहा है।

टॉप स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 10.25इंच का मुख्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ होगा। इसमें एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 64कल एम्बीयंट लाइटिंग का भी विकल्प दिया गया है। इसके अलावा इसमें एयर प्योरीफायर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ जैसे विकल्प दिए गए हैं। किया कैरेस में एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। साथ ही इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेकेंड रो के लिए वन टच इलेक्ट्रिक टंबल फंक्शन भी मिलेगा। सेफ्टी के तौर पर कार में कई फीचर्स दिए गए हैं। कार में इंडस्ट्री स्टैंडर्ड फीचर्स और टायर प्रेसर मॉनिटरिंग के फीचर्स हैं। इसमें डाउनहिल ब्रेक सिस्टम मौजूद है। साथ ही छह एयरबैग्स दिए गए हैं। इन सब के अलावा एबीएस, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर और डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया है।