Hindi News

indianarrative

भारत में कल लॉन्च होगी Kia की ये खूबसूरत कार, देखें क्या होगी कीमत

भारत में कल लॉन्च होगी Kia की ये खूबसूरत कार

भारतीय वाहन बाजार में बहुत ही कम समय में किआ मोटर्स अपनी लोकप्रियता कायम करने में कामयाब रही है। कंपनी की बहुत ही कम कारें देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन ग्रहाकों के बीच इसकी जबरदस्त मांग है। अब कंपनी अपनी इन कारों की लिस्ट में एक और का को जोड़ने जा रही है। जो कल लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किया मोटर्स अब इंडिया में अपनी एमपीवी कार किआ कैरेंस (kia Carens) लाने जा रही है। जिसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक का खुलासा हो गया है।

किआ मोटर्स कल यानी 15फरवरी को अपनी ये कार लॉन्च करने जा रही है जो पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला हुंडई के अल्काजर से होगा। ये दोनों ही कारें प्रीमियम क्लास की एमपीवी कार हैं और दोनों ही कारों में एक से बढ़कर एक फीचर्स और शानदार इंटीरियर दिए गए हैं। किआ कैरेंस कार पांच वेरियंट में उपलब्ध होगा, जिसमें प्रीमियम, प्रीस्टीज, प्रीस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे ऑप्शन होंगे।

टॉप स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 10.25इंच का मुख्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ होगा। इसमें एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 64कल एम्बीयंट लाइटिंग का भी विकल्प दिया गया है। इसके अलावा इसमें एयर प्योरीफायर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ जैसे विकल्प दिए गए हैं। किया कैरेस में एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। साथ ही इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेकेंड रो के लिए वन टच इलेक्ट्रिक टंबल फंक्शन भी मिलेगा।

सेफ्टी के तौर पर कंपनी ने इसमें कई खास फीचर्स दिए हैं। कार में इंडस्ट्री स्टैंडर्ड फीचर्स और टायर प्रेसर मॉनिटरिंग के फीचर्स हैं। इसमें डाउनहिल ब्रेक सिस्टम मौजूद है। साथ ही छह एयरबैग्स दिए गए हैं। इन सब के अलावा एबीएस, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर और डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया है। अब कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये (एक्स शो रूम) तक जा सकती है।