भारतीय वाहन मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनियों का दबदबा है। कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां आए दिन एक दूसरे को टक्कर देते हुए ग्राहकों को अपनी नई कारों से लुभाती रहती हैं। कंपनियां लगातार अपने कारों को अपग्रेड कर ग्राहकों में पकड़ मजबूत बनाने के कोशिश करती हैं। इसमें से एक है किआ मोटर्स जिसे देश में आए अभी दो साल भी नहीं हुए कि कंपनी की कारों ने भारतीयों के बीच लोकप्रियता कायम करने में कायम रही है। किआ की एक कार के लिए 4 या 5 महीने का नहीं बल्कि, पूरे 49 दिनों को वेटिंग करना पड़ रहा है।
दरअसल, किआ मोटर्स ने हाल ही में अपनी 7 सीटर कार Kia Carens को बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) जाती है। कंपनी की मानें तो इस गाड़ी को 19 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है और 50 फीसदी से ज्यादा बुकिंग डीजल वेरिएंट्स को मिली हैं। इसके साथ ही, टॉप वेरिएंट्स और ऑटोमैटिक वर्जन (50 फीसदी से ज्यादा) की डिमांड भी तगड़ी है। एक रिपोर्ट की माने तो कई इलाकों में इसकी वेटिंग पीरियड 14 से 49 हफ्तों तक पहुंच गया है। वेटिंग पीरियड कम करने के लिए कंपनी मार्च में अपने प्रोडक्शन तेज करने जा रही है।
कंपनी का मानना है कि 2022 की दूसरी तिमाही से सेमीकंडक्टर की सप्लाई बेहतर हो सकती है। बता दें कि, नई किआ कारेंस पांच ट्रिम्स (प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस) और तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है। ये एक सात सीटर कार है। लेकिन टॉप लग्जरी प्लस वर्जन में 6-सीजर का ही ऑप्शन दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो, इसमें कपनी ने कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज़ कंट्रोल, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सेकेंड-रो सीटों के लिए इलेक्ट्रिक वन-टच-फोल्डिंग फंक्शन दिया है। इसके साथ ही किआ करेंस में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है।
यह भी पढ़ें- अपडेटेड अवतार में लॉन्च होते ही छा गई 2022 Maruti Suzuki Baleno, इस मामले में छोड़ा सबके पीछे