Hindi News

indianarrative

Honda की अपडेटेड Amaze इस दिन हो रही है लॉन्च, कई शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा खूबसूरत रंगों का ऑप्शन

इंडिया में इस दिन लॉन्च होगी होंडा की अपडेटेड अमेज कार

भारत में हैचबैक, एसयूवी कार और सेडान कारों की जबरदस्त मार्केट है, यही वजह है कि दुनिया भर की कंपनियां भारत के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च करती हैं। घरेलू बाजार में होंडा की भी अच्छी पकड़ा है, और जल्द ही ग्राहकों को होंडा की फेसलिफ्टेड अमेज (Honda Amaze) मिलने वाली हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि इस कार को वो 17अगस्त को लॉन्च करेगी।

और भी शानदार मिलेंगे फीचर्स

होंडा की अपडेटेड अमेज में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, अंदर और बाहर कंपनी इसे और शानदार बनाने की कोशिश की है। लेटेस्ट अमेज़ 2018की शुरुआत से बिक्री पर है और इसने 2018ऑटो एक्सपो में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी। अमेज फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और फोर्ड एस्पायर जैसे कारों से होगा। इसके बदलाव को लेकर कहा है रहा है कि, इसमें ग्राहकों को कई कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी फुल एलईडी हेडलाइट्स, नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील, रिडिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर में बदलाव के साथ पेश करेगी।

इंजन में हो सकते हैं बदलाव

अपडेटे होंडा अमेज में इस बार सनरूप भी मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें कई और फिचर्स ऐड किए जाएंगे। इंजन पहले से भी दमदार होगा। परफॉर्मेंस के लिए, 1.2-लीटर चार-सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल का उपयोग किया जा सकता है जो 90 हॉर्सपावर का अधिकतम पावर आउटपुट और 110 nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। पावरट्रेन वर्तमान में पांच-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि अभी वाले अमेज से इसकी कीमत ज्यादे होगी।