इंडिया में वाहन खरीदने का सबसे सही समय दिवाली-होली या फिर त्योहारी सीजन होता है। क्योंकि, इस वक्त हर एक वाहन निर्माता कंपनी अपनी वाहनों पर जबरदस्त डिस्काउंट देती हैं। अब जैसे-जैसे त्योहारी सीजन पास आते जा रहा है, ऑटोमेकर्स फिर से अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट्स का ऐलान करने लगी है। इस त्योहारी सीजन पर ग्राहकों को दो शानकर स्कूटर्स का नया वेरिएंट मिलने वाला है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस त्योहारी सीजन से पहले एक्टिवा, डियो स्कूटर के नए स्पेशल वेरिएंट को मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। खबर है कि, दिल्ली आरटीओ के साथ दायर किए गए अप्रूवल डॉक्यूमेंट्स से सामने आई है। होंडा एक्टिवा 6G जहां दो नए वेरिएंट में आएगी, वहीं, Dio स्कूटर में चार नए वेरिएंट मिलेंगे।
इन दोनों मॉडलों में एक ही तरह का 109.51CC, सिंगल सिलेंडर इंजन होगा। खबरों की माने तो एक्टिवा 6जी और एक्टिवा 6जी एलईडी वेरियंट में आएगी। माना जा रहा है कि, 6G के मुकाबले अलॉय व्हील्स सहित नए बिट्स दिए जा सकते हैं।
वहीं, नया डियो चार वेरिएंट में आएगा, कंपोजिट कास्ट व्हील, एक डिजिटल स्पीडोमीटर, कंपोजिट कास्ट व्हील और 3 डी एंबलम, और डिजिटल स्पीडोमीटर और 3डी एंबलम शामिल होंगे।
वहीं, इस वक्त घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में होंडा ने भी हाल ही में अपने Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था। जो सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी कीमत सिर्प 7499 युआन (करीब 86,000 रुपए) है। इस स्कूटर को होंडा की चीनी सब्सिडियरी युआंग होंडा ने लॉन्च किया है।