Hindi News

indianarrative

Horoscope Today: दुश्मनों पर हावी होंगे वृश्चिक राशि के लोग, प्रॉपर्टी खरीदना मकर राशि वालों के लिए रहेगा शुभ, जानें आज का राशिफल

photo courtesy google

भाद्रपद कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानें ग्रहों की स्थिति के बारे में, चंद्रमा मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य और मंगल सिंह राशि में हैं। कन्‍या राशि में बुध का प्रवेश हो चुका है। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शनि मकर राशि में वक्री और गुरु कुंभ राशि में वक्री हैं। अपनी-अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल-

मेष- भाग्‍य साथ देगा। संतान पक्ष भी भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा कर रहा है। व्‍यापारिक, शारीरिक और प्रेम की स्थ्‍िाति, सबकुछ बहुत बढ़िया है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ- स्‍वास्‍थ्‍य परेशानी में है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा सा मध्‍यम समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु का दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

मिथुन- आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती दिख रही है। संपत्ति की खरीदारी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। आपका बॉस आज आपके काम से खुश रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह- भाग्‍य साथ दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी स्थिति हो रही है। पिता का साथ और राजनीतिक लाभ के आसार हैं। प्रेम और संतान की स्थिति पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या- चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला- भाग्‍य साथ नहीं दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु दान करें।

वृश्चिक- दुश्मनों पर हावी होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम लेकिन कोई खराबी नहीं। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। हनुमान जी की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा होगा।

धनु- स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर- आज संपत्ति खरीदने का योग बेहद शुभ हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छी स्थिति में चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन- आर्थिक मामले सुलझेंगे, लेकिन अभी निवेश से बचें। प्रेम की स्थिति धनदायक है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।