Hindi News

indianarrative

Hyundai के इस SUV कार की हो रही जमकर बुकिंग, खरीदने के लिए 2 महीने का वेटिंग

Hyundai के इस SUV कार की हो रही जमकर बुकिंग

भारतीय बाजारों में एसयूवी कारों की जबरदस्त पकड़ है, यही वजह है कि जब भी कोई नई एसयूवी कार लॉन्च होती है तो देश भर में धड़ल्ले से ब्रिक्री होती है। इस वक्त भी एक एसयूवी कार के पीछे लोग इतने दिवाने हो गए हैं कि इस कार की बुकिंग्स ने एक नया आकंड़ा छू लिया है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं हुंडई की 7 सीटर एसयूवी Alcazar कार की, जिसे कंपनी ने 18 जून 2021 को लॉन्च किया था। 25,000 का टोकन अमाउंट देकर इस कार के लिए 9 जून से प्री-बुकिंग शूरू की गई थी। इस कार को भारत में तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के मुताबिक इस कार की अब तक 11,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं वहीं सेल का आंकड़ा 5600 पार कर चुका है। इसके साथ ही कार के लिए आपको 1 से 2 महीने तक का इंतजार भी करना पड़ सकता है। आपका वेटिंग पीरियड आप किस मॉडल या कलर ऑफ्शन को पसंद करते हैं इस पर डिपेंड करता है।

पावर और परफॉर्मेंस

Hyundai Alcazar भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च हुई है। इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 159PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 191Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

हुंडई Alcazar की इन कारों से होगी टक्कर

हुंडई Alcazar लॉन्च से पहले ही चर्चा में खुब रही है। इस कार का भारतीय बाजार में कई कारों से टक्कर है। एमजी हैक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा की आने वाली XUV700 से सीधा और कड़ा मकुाबला होगा।