Hindi News

indianarrative

इंडिया में अब Hyundai भी लाया Micro SUV, ये फीचर्स Tata ने अपने Punch में भी नहीं दिया

Hyundai ला रही है अपनी यह सस्ती SUV

इस वक्त घरेलू बाजार में एक से बढ़कर एक कारें धमाल मचा रही हैं। वाहन निर्माता कंपनियों के बीच जबरदस्त टक्कर है। आए दिन कोई न कोई कार लॉन्च होती रहती है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच से परदा उठाया था। ये कार पिछले काफी समय से सुर्खियों में थी। कम कीमत और एक से बढ़कर एक फीचर्स के चलते ग्राहकों को काफी समय से इंतजार था। अब टाटा को टक्कर देने के लिए हुंडई ने भी अपनी अपकमिंग SUV कार से पर्दा उठा दिया है, और इसके साथ ही इसमें भी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।
 
हुंडई (Hyundai) ने अपनी कैस्पर (Casper) SUV की तस्वीरें जारी की हैं। टाटा मोटर्स ने जैसे ही पंच को पेश किया उसके कुछ दिनों में ही हुंडई ने आज अपनी कैस्पर की भी तस्वीरें जारी कर दी है। माना जा रहा है कि इन दोनों वाहनों के बीच कड़ी टक्कर होगी। यहां तक के इनके लॉन्चिंग डेट को लेकर भी माना जा रहा है कि कैस्पर भी पंच के आस-पास ही लॉन्च होगी।
 
कैस्पर को माइक्रो-एसयूवी का टैग दिया गया है और कहा जा रहा है कि यह 2022 में लॉन्च होगी। वहीं, इसके लुक्स को देखें तो यह जबरदस्त हैं। गाड़ी का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। कार के फ्रंट में बड़ा सिल्वर ग्रिल दिया गया है। हेडलाइट्स भी बंपर के नीचे नजर आ रही हैं, जबकि एलईडी डीआरएल ऊपर हैं। कार के रियर में भी एलईडी लाइट्स दी गईं हैं। इसके बैक लुक को देखने पर किआ सोनेट का फील लिया जा सकता है। लेकिन इसमें एक और बेहतरीन फीचर्स दिया गया है वो है सनरूफ। माइक्रो-एसयूवी होने के बाद भी कैस्पर में सनरूफ का ऑप्शन नजर आ रहा है।
कीमत
कीमत की बात करें तो ना तो टाटा ने अपनी माइक्रो एसयूवी पंच के कीमत की घोषणा की है और ना ही हुंडई ने अपनी कैस्पर की कीमत के बारे में कुछ बताया है। कार एक्सपर्ट्स की माने तो टाटा पंच की कीमत 5 लाख से शुरू हो सकती है। वहीं, हुंडई भी अब इस कार की कीमत इसी के आस पास रख सकती है।