Hindi News

indianarrative

Hyundai ने बढ़ाई बड़ी कंपनियों की चिंता, भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आई ये SUV EV कार

Hyundai ने बढ़ाई बड़ी कंपनियों की चिंता

भारतीय वाहन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इधर बीच जितनी भी कंपनियों ने अपनी कारें, बाइकें या फिर स्कूटरों को लॉन्च किया है उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई है। इसके पीछे एक कारण पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम हैं जिसकी वजह से लोग दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में इजाफा होते जा रहा है और अब हुंडई भी भारत में जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने कई बड़ी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है।

Also Read: देश में बढ़ी Maruti की इस कार के पीछे दीवानगी, सबको पछाड़ बनी बेस्ट सेलिंग कार, बहुत ही कम है कीमत

हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार हुंडई आईनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) भारत में नजर आई है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट की कार है। एक बार चार्ज होने के बाद यह कार दिल्ली से लखनऊ तक का सफर तय कर सकती है। सिंगल चार्ज पर इसमें 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। ग्लोबल मार्केट में ये कार लॉन्च हो चुकी है अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Also Read: इस बड़ी कंपनी की 8 लाख से ज्यादा कारों में निकली खराबी, वापस बुलाई गाड़ियां- देखें कहीं आपकी भी Car तो नहीं

Hyundai Ioniq 5 कार को ट्रक पर ले जाकर ट्रांसपोर्ट किए जाते हुए पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में देखा गया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि कंपनी इसके लॉन्च करने की तैयारियों में तेजी ला दी है। इस कार में 77.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसके अलावा दूसरे बैटरी पैक के तहत 72.6 kWh बैटरी सेटअप मिलता है, जिसको साल 2021 के दौरान देखा गया था। इसके नए मॉडल में डिजिटल मिरर है, जिसे दक्षिण कोरिया में पेश किया जा चुका है। इसमें 2 ऑप्शन मिरर सेट्स का आता है। जिसमें एक डिजिटल सेंटर मिरर है, जो यूजर्स को खराब मौसम में भई कार के पीछे साफ दिखाने में मदद करता है।