Hindi News

indianarrative

मार्केट में आने से पहले ही Hyundai की इस कार ने मचाया धमाल, Innova Crysta और MG Hector को देगी टक्कर

लॉन्च से पहले ही धमाल मचा रही Hyundai की यह कार

दुनिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों में से एक हुंडई (Hyundai) जल्द ही भारतीय बाजार में एक धांसू कार लॉन्च करने वाली है, जिसका टक्कर सीधे एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) समेत अन्य 7 सीटर कारों से होगा। फिलहाल हुंडई अगले कुछ दिनों में इस एमपीवी कस्टो (MPV Hyundai Custo) चाइनीज मार्केट में लॉन्च करने वाली है, लेकिन उससे पहले ही इस कार की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं।

हाल ही में इसके आधिकारिक लांच से पहले कंपनी ने Sina Weibo पेज के माध्यम से इसकी कई तस्वीरें जारी की हैं। इसे बीजिंग हुंडई और चीन की BAIC मोटर द्वारा विकसित किया गया है। इसका फ्रंट ग्रिल पैरामीट्रिक ज्लेव थीम पर बेस्ड है। शानदार हेडलैंप और डीआरएल से लौस इस एमपीवी में फ्रंट बंपर में ही दोनों साइड फॉग लैंप और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। ह्यूंदै कस्टो में डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, स्लाइडिंग रियर डोर, रियर में ह्यूंदै लोगो, सिंगल पीस टेललैंप डिजाइन, शार्क फिन एंटिना समेत अन्य खूबियां बाहरी तौर पर दिखेंगी। इस एमपीवी की लंबाई 4.95 मीटर, चौड़ाई 1.85 मीटर और हाइट 1.73 मीटर है।

यह एक 7-सीटर MPV है, जिसमें मिडिल-रो में दो कैप्टेन सीटें हैं। डैशबोर्ड लेआउट चीनी बाजार के लिए अन्य हुंडई कारों से प्रेरित लगता है, जिसमें सेंट्रल कंसोल पर एक बड़ा 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। डैशबोर्ड में एक नई डिज़ाइन है, जिसमें प्रीमियम क्वालिटी वाली सॉफ्ट-टच मैटेरियल दिया गया है।

खूबसूरत हैं इंटीरियर

Hyundai Custo की कंपनी द्वारा जारी इमेज के मुताबिक इसका इंटीरियर लुक काफी जबरदस्त है। ग्राहकों को इसमें 10.4 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही बेहतरीन डैशबोर्ड मिलेगा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टीपल एयरबैग्स और रियर व्यू कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।