Hindi News

indianarrative

कार खरीदने वालों के लिए बड़ा झटका, Hyundai ने भारत में बंद की अपनी यह SUV कार- जानिए क्यों

इंडिया में Hyundai ने बंद की अपनी SUV Venue कार

भारतीय बाजार में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की जमकर सेल हुई। कंपनी ने जैसे भी भारतीय बाजार में इसे उतारा सेल की लाइनें लग गई और घरेलू बाजार में SUV कारों में इस कार की बड़ी टक्टर हुई। लेकिन, अब कंपनी इसे बंद कर रही है जिसके बाद करोड़ों वाहन प्रेमियों के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

कंपनी ने वेन्यू को दो साल पहले 2019 में लॉन्च किया था। कंपनी ने यह फैसला ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की गतिशीलता के अनुरूप लिया है, जिसके तहत वेन्यू लाइनअप के 5 वेरिएंट को बंद किया जा रहा है। इसमें डीजल वर्जन E 1.5 डीजल MT और S 1.5 डीजल MT हटा दिए गए हैं। वहीं, जिन पेट्रोल वर्जन को बंद कर दिया गया है, उनमें S 1.0 पेट्रोल iMT, S 1.0 पेट्रोल DCT और SX (O) 1.0 पेट्रोल MT शामिल हैं।

2020 में लॉन्च किए गए दो वर्जन

वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के दो वेरियंट SX और SX(O) trim जुलाई 2020 को लॉन्च किए थे। ये दोनों जारी रहेंगे। ये दोनों ही वेरियंट इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ लॉन्च हुए हैं। इसके SX वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है, जबकि SX(O) वेरिएंट की प्राइस 11.08 लाख रुपये है। इसके अलावा नया स्पोर्ट ट्रिम भी लॉन्च किया गया है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शंस के साथ आता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 10.20 लाख रुपये और 11.52 लाख रुपये के बीच है।

वेन्यू ट्रिम्स के स्‍पेसिफिकेशंस

न्यू ट्रिम्स की बात आती है तो S(O) और SX (O) एग्जीक्यूटिव सूची में हैं। S (O) ग्रेड में तीन इंजन ऑप्शन होंगे। इनमें iMT और DCT के साथ 1.0-लीटर पेट्रोल, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर डीजल और DCT के साथ 2.0-लीटर डीजल शामिल हैं। स्टील व्हील्स S (O) ट्रिम के साथ पेश किए जाएंगे। एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव 1.5-लीटर डीजल एमटी इंजन के साथ उपलब्ध होगा। अन्य अपग्रेड में ब्लूलिंक कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म में सुधार शामिल हैं। इसके साथ ही SX (O) एग्जीक्यूटिव लेवल में नए स्टील व्हील मिलते हैं।