हुंडई मोटर्स इंडिया की पॉपुलर कार हुंडई वैन्यू को लोग काफी पसंद करते है। मार्किट में इस कार की तूती बोलती है। हुंडई वैन्यू की डिमांड जोरो पर है। ऐसे में एक ऐसी खबर आई है जो आपको बेहद निराश कर सकती है क्योंकि कंपनी ने इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी के पांच वेरिएंट्स को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। इसमें तीन पेट्रोल और दो डीजल मॉडल शामिल है। कंपनी ने जहां पांच वेरिएंट्स को बंद किया है वहीं इस लाइनअप में दो वेरिएंट्स को जोड़ा भी है।
इसमें पहला S (O) वेरिएंट है जिसे 3 इंजन गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसमें 1.0L petrol के साथ iMT और DCT और MT के साथ 1.5L diesel वेरिएंट शामिल है। इसके अलावा इस वेरिएंट के साथ स्टील व्हील वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध है। इसमें दूसरा वेरिएंट SX (O) है जो 1.5 लीटर डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इस SX (O) एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में नए स्टाइल वाले स्टील व्हील दिए गए हैं, जबकि पहले कंपनी इसमें अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया जाता था।
इसके अलावा इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है। नए Hyundai Venue लाइन-अप को 6.92 लाख से लेकर 11.61 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध करवाया गया है। वहीं Hyundai Venue S (O) Turbo iMT की कीमत 9.04 लाख रुपये और S(O) Turbo DCT की कीमत 9.94 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा S (O) diesel और SX (O) Diesel Executive की कीमत क्रमशः 9.45 लाख और 10.97 लाख रुपये है।
हुंडई वैन्यू का इंजन-
कंपनी ने हुंडई वैन्यू को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया है जिसमें एक 1.2 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक 1.0 लीटर टर्बो-डीजल और एक 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। यह इंजन 93ps की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 99bhp की पावर और 240Nm का टार्क जेनरेट करता है। एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।