मार्केट में SUV कारों की जबरदस्त डिमांड है, जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक एसयूवी कारें लॉन्च कर रही हैं। अब आपको बहुत ही जल्द सबसे छोटी एसयूवी कार मिलने वाली है। खबरों की माने तो हुंडई जल्द ही सबसे छोटी एसयूवी लॉन्च करने वाली है।
दरअसल, आगामी हुंडई माइक्रो एसयूवी जिसे इसके आंतरिक कोडनेम, AX 1 से जाना जाता था, उसे आने वाले महीनों में प्रोडक्शन में एंट्री करने पर हुंडई कैस्पर कहा जाएगा। यह नई एसयूवी सबसे पहले कोरिया में बिक्री के लिए जाएगी, इसके बाद भारत जैसे अन्य उभरते बाजारों में बिक्री होगी। हुंडई ने कोरिया में कैस्पर नाम दर्ज किया है और कई रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरियाई बाजार में AX1 माइक्रो-एसयूवी का मार्केटिंग नाम होगा।
खबरों की माने तो सितंबर तक इसका ग्लोबल खुलासा किया जाएगा। जिसके बाद ही इसे दूसरे मार्केट और भारत में लॉन्च किया जाएगा। कैस्पर हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी कार होगी। वाहन हुंडई के K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो हमारे बाजार में ग्रैंड i10Nios और सैंट्रो को भी रेखांकित करता है।
क्या होगा खास
हुंडई कैस्पर 3,595mm लंबी, 1,595mm चौड़ी और 1,575mm ऊंची होगी। इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर एस्पिरेटेड इंजन दिया जाएगा जो ग्रैंड i10 Nios (जहां यह 83hp और 114Nm का उत्पादन करता है) दिया गया है। कोरियाई कार निर्माता अपनी लागत को कम रखने के लिए सैंट्रो के 1.1-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ माइक्रो-एसयूवी के निचले वेरिएंट भी पेश कर सकता है।