Hindi News

indianarrative

घर के मंदिर से तुरंत हटा दें ये 5 चीजें, नहीं तो पूजा के बाद भी नहीं मिलेगा फल, हो जायेंगे कंगाल?

vastu tips for prosperity

हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी भगवान  को समर्पित होता है। ऐसे में पूजा-पाठ का विशेष महत्व बताया गया है। यही वजह है कि हिंदू परिवार में हर घर में पूजा स्थल या मंदिर जरूर बने होते हैं। मान्यता के अनुसार सनातन धर्म में रोजाना पूजा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि आती है। वहीं शास्त्रों में पूजाघर में वस्‍तुओं को लेकर कुछ विशेष नियम भी बताए गए हैं, जिसका पालन करना अनिवार्य होता है।  मान्यता है कि पूजास्थल में ऐसी वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए, जो किसी भी प्रकार की नेगेटिविटी का कारण बने। हालांकि कई बार अनजाने में पूजा स्थल में ऐसी चीजें रख देते हैं, जो हमारे घर की खुशियों में बाधा डाल सकती हैं।

1. न रखें भगवान के रौद्र रूप की तस्वीर

अगर आपके पूजास्थल में भगवान के रौद्र रूप की तस्वीर या मूर्ति है, तो तुरंत उसे हटा दें। ऐसी तस्वीरें अशुभ और अनिष्टकारी मानी जाती हैं। पूजास्थल में ऐसी तस्वीर या मूर्ति रखें, जिसमें भगवान मुस्कुराते हुए या आशीर्वाद देते हुए दिखें। खासकर हनुमान जी के रौद्र रूप की तस्वीर और भगवान शिव के नटराज रूप की मूर्ति पूजास्थल से तुरंत हटा दें।

2. एक से ज्यादा शंख न रखें 

शास्त्रों के मुताबिक, पूजास्थल में शंख रखना और उसे बजाना बेहद शुभ माना जाता है।  इससे घर में सकरात्मकता और सुख-समृद्धि आती है। अगर आपके पूजा घर में एक ही शंख रखना चाहिए। एक से ज्यादा शंख रखना अशुभ माना जाता है। अगर आपके पूजा घर में भी एक से ज्यादा शंख रखे हैं, तो एक को हटाकर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें।

ये भी पढ़े: Surya Gochar Effect: इन राशियों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है सूर्य का मिथुन में प्रवेश, एक महीने तक रहे चौकस

3. खण्डित मूर्तियां

अगर आपके पूजा घर में कोई ऐसी मूर्ति है, जो टूटी या चिटकी हुई है तो उसे तुरंत हटा दें। इसके अलावा कटी-फटी धार्मिक पुस्तकें भी नहीं रखनी चाहिए।

4. बासी फूल

भगवान को फूल अर्पित करने से विशेष कृपा बरसती है। ऐसे में कभी भी सूखे और बासी फूल ना तो भगवान को अर्पित करें ना ही घर के मंदिर रखें। बासी फूलों बहते पानी में प्रवाहित कर दें। आप चाहें तो किसी जगह साफ मिट्टी में या घरों के गमलो में डाल सकते हैं।  वास्तुशास्‍त्र के अनुसार पूजा स्थल में कोई भारी वस्‍तु या कबाड़ रखने से बचना चाहिए। इससे घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का वास होता है। 

5. एक से ज्यादा मूर्तियां

घर के पूजास्थल में भगवान गणेश या किसी दूसरे देवी-देवता की एक से ज्यादा मूर्तियां भूलकर भी ना रखें। ऐसा करने से घर में अशांति आती है। बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं। इसके अलावा अंगूठे के आकार से बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।