Hindi News

indianarrative

June में होंगे कई बड़े बदलाव! लागू होंगे इनकम टैक्स, जीमेल और एलपीजी समेत ये 7 नए नियम

photo courtesy Google

जून के पहले दिन से ही रोमर्रा से जुड़े काम में कुछ बदलाव शुरु हो जाएंगे। जिनका कनेक्शन आपकी जेब से जुड़ा होगा।  इनकम टैक्स से लेकर एलबीजी सिलेंडर तक सभी में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल, सरकार द्वारा जारी किए गए ये नियम 1 जून से लागू होने जा रहे है। एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारे बदलाव आपको अगले महीने देखने को मिलेंगे। चलिए आपको बताते है कि एक जून से आखिर किन-किन चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा ?

मिलेगी आईटीआर की नई वेबसाइट

सबसे बड़ा बदलाव इनकम टैक्स रिटर्न-आईटीआर को लेकर है। 7 जून से आईटीआर की नई वेबसाइट लॉन्च होगी। 1 से 6 जून तक आप मौजूदा वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि 1 जून 2021 से लेकर 6 जून 2021 तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग सर्विस काम नहीं करेगी। कहा जा रहा है कि नई वेबसाइट आने के बाद आईटीआर दाखिल करने का एक्सपीरियंस बिल्कुल बदल जाएगा। लुक और फीचर्स के मामले में ये पुरानी वेबसाइट से काफी एडवांस होगा।

आईएफएससी कोड भी बदलें जाएंगे

केनरा बैंक ने सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों से आईएफएससी कोड कोड 30 जून तक अपडेट करने के लिये कहा है। 1 जुलाई से उनका पुराना आईएफएससी कोड अमान्य हो जाएगा। केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय के बाद सभीसिंडिकेट आईएफएससी  कोड जो एसवाईएनबी से शुरू होता है, बदल गया है।

बदलेगा चेक से पेमेंट का तरीका

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए 1 जून 2021 से चेक से पेमेंट का तरीका बदल जाएगा। अब बैंक ने ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन अनिवार्य किया है। नए चेक पेमेंट सिस्टम से ग्राहकों को फर्जीवाड़े से बचाया जा सकेगा। दरअसल पॉजिटिव पे सिस्टम एक तरह का फ्रॉड पकड़ने वाला टूल है। ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वे 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करेंगे। यह नियम 1 जून 2021 से लागू होगा।

एलपीजी सिलेंडर के दाम

एलपीजी के दाम पहले ही 809 रुपये है, उम्मीद की जा रही है कि 1 जून को इनके रेट्स में बदलाव हो सकता है। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी करती है। फिलहाल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 809 रुपये है। 

स्‍मॉल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स के इंटरेस्ट रेट में बदलाव

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव भी इसी महीने होना है. सरकार हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. पिछली बार हुई दरों में कटौती को सरकार ने अगले ही दिन ये कहते हुए वापस ले लिया था कि ये भूलवश हो गया. अगर इस बार ब्याज दरें घटाई गईं तो पीपीएफ, एनएससी, केवीपी और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका लग सकता है.

गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम

गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम 1 जून से लागू होने थे, लेकिन सरकार ने ज्वेलर्स की मांग को मानते हुए इसे 15 जून तक टाल दिया है, सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के डायरेक्टर जनरल प्रमोद तिवारी करेंगे। ये कमेटी हॉलमार्किंग नियमों को लागू करने में आ रही दिक्कतों को हल करेगी और ये सुनिश्चित करेगी कि 15 जून से नियम देश भर में बिना किसी दिक्कत के लागू हो जाएं। अबतक 5 बार ये नियम टाले जा चुके है। केंद्र सरकार ने नवंबर 2019 में गोल्ड ज्वेलरी और कलाकृतियों के लिए गोल्ड हॉलमार्किंग नियमों का ऐलान किया था, इन नियमों को जनवरी 2021 से पूरे देश में लागू किया जाना था।

गूगल की स्टोरेज पॉलिसी

1 जून से गूगल की स्टोरेज पॉलिसी में बदलाव लागू होगा. इसके बाद आप गूगल फोटोज में अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं कर सकेंगे। गूगल के मुताबिक 15जीबी का स्पेस हर जीमेल यूजर को दिया जाएगा। इस स्पेस में जीमेल के ई-मेल्स भी शामिल हैं. इसमें गूगल ड्राइव भी शामिल है जहां आप बैकअप लेते है। अगर 15जीबी से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे।