Hindi News

indianarrative

India में इस छोटी SUV के पीछे दीवाने हुए लोग, वजह- कम कीमत और ज्यादा Mileage

ज्यादा माइलेज और कम कीमत के चलते इस छोटी SUV की भारी डिमांड

देश में इस वक्त कई दिग्गज वाहन निर्माताओं की जबरदस्त पकड़ है। जब भी कोई कार लॉन्च होती है तो लोगों के बीच इसकी गजब की क्रेज देखने को मिलती है। भारतीय बाजारों में इस वक्त एक से बढ़कर एक कारें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इन दिनों SUV कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। कई कंपनियां अपनी SUV वानों पर ध्यान दे रही हैं। इस बीच एक कंपनी के SUV कार की इतनी डिमांड बढ़ गई है कि इसकी डिलीवरी के लिए महीनों इंतजार करना पड़ रहा है।

इस समय निसान की किफायती मैग्नाइट एसयूवी काफी मशहूर हो रही है। इस एसयूवी को कंपनी ने पिछले साल ही बाजार में लॉन्च किया था। बाजार में आने के बाद से ही इस एसयूवी ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीते जुलाई महीने में कंपनी ने Nissan Magnite के कुल 4,073यूनिट्स की बिक्री की है। खबरों की माने तो कुछ शहरों में इस एसयूवी की वेटिंग पीरियड 8महीने तक पहुंच गई है।

कंपनी ने जब Nissan Magnite को लॉन्च किया था तो उस दौरान भी सिर्फ एक महीने में इसके 30,00यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की गई थी। हाल ही में इस SUV कार की एशियन NCAP क्रैश रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें इसे 4स्टार रेटिंग मिली है। लॉन्च के समय इसकी शुरूआती कीमत 4.99लाख रुपये तय की गई थी लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा करते हुए शुरूआती कीमत 5.59लाख रुपये से लेकर 10.00लाख रुपये के बीच कर दी है।

कंपनी की माने तो नई Nissan Magnite के टॉप पैरिएंट्स के XV और XV (प्रीमियम) की ज्यादे डिमांड है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, 7.0 इंच का TFT डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट, वॉयस रिकोग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग के अलावा कई और शानदार फीचर्स दिए गए हैं।