हिन्दू धर्म में पूजा स्थल में सुपारी का विशेष महत्व माना गया है और इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर पान के पत्ते में सुपारी रखकर उसकी पूजा भी की जाती है। कहा जाता है, भगवान गणेश को सुपारी बेहद प्रिय है। सभी देवी देवता में गणेश जी का पूजन सबसे पहले किया जाता है। ऐसे में लोग हवन हो या कोई विशेष पूजा हो, उसमें सुपारी के रूप में भगवान गणेश की पूजा करते हैं। वैसे मान्यता यह भी है सुपारी से जुड़े कुछ उपाय को करने से धन में बरकत होती है और सुख समृद्धि भी बढ़ती है। तो इसी कड़ी में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सुपारी से जुड़े उपाय कौन-से हैं। पढ़ते हैं आगे।
सुपारी के उपाय…
यदि आप बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन सुपारी का एक उपाय करके अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में आप शनिवार की रात को पीपल के पेड़ की पूजा करके उसके नीचे 1का सिक्का रख दें।अब उसी पेड़ के पीपल का पत्ता घर पर लाएं और एक पीपल के पत्ते पर एक सुपार रखकर धन के स्थान पर रखें।
यदि आप विवाह का योग बनाना चाहते हैं तो ऐसे में सुपारी में रक्षा सूत्र को बांधे और उसकी विधि विधान से पूजा करें। अब बृहस्पतिवार के दिन विष्णु भगवान के मंदिर में जाकर उसे विष्णु भगवान के आगे रख दें। जब विवाह का योग बन जाए और विवाह हो जाए तो उसके बाद उस सुपारी को विसर्जित कर दें।
यदि आप करियर में उन्नति पाना चाहते हैं तो एक सुपारी को पान के पत्ते में रखें और घर से उसे अपने साथ लेकर जाएं। अब जब घर वापस लौट कर आएं तो पान का पत्ता और सुपारी को दोनों को गणेश भगवान को समर्पित कर दें। ऐसा करने से सभी काम बिना रूकावट के सफल हो सकते हैं।