Hindi News

indianarrative

Govt Jobs का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका- बिना Exam के यहां निलकी बंपर नौकरी- इतनी होगी Salary

Sarkari Naukri का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका हैं। देश के लाखों युवा सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में उन्हें कई बार उदास होने पड़ता है तो कई बार सफलता मिल जाती है। सरकारी नौकरी का ख्वाब सजाए युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है क्योंकि पोस्ट ऑफिस में बंपर नौकरी लिकली है वो भी बिना परीक्षा के।

दरअलस, भारतीय पोस्ट विभाग ने पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए 2,357पोस्ट पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप https://appost.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही एप्लीकेशन से संबंधित डिटेल भी ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने के लिए बेहद कम समय बचा हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख को 19अगस्त से आगे बढ़ाते हुए 22अगस्त 2021कर दिया गया है। जिन्होंने अब तक किसी वजह से आवेदन नहीं किया था उनके लिए बड़ी राहत मिली है।

इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।

सैलरी

चार घंटों के लिए टीआरसीए स्लैब में लेवल 1में  ब्रांच पोस्टमास्टर को 12,000और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक को 10,000रुपए मिलेंगे।

पांच घंटों के लिए टीआरसीए स्लैब में लेवल 2के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर को 14,500और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक को 12,000रुपए मिलेंगे।

उम्र

18-40साल की उम्र के लोग के लिए आवेदन भर सकते हैं। वहीं ईडब्ल्यू कैटेगरी के लिए कोई आयुसीमा नहीं है। इसके साथ ही अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10साल की छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी। 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी होना भी जरूरी है।